"हमने कभी दूसरों में दोष नहीं खोजा", BJP दफ्तर विस्तार के उद्घाटन समारोह में बोले पीएम मोदी

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह केवल एक भवन का विस्तार नहीं है. बल्कि यह प्रत्येक बीजेपी कार्यकर्ताओं के सपनों का विस्तार है. मैं पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं को नमन करता हूं.

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली में बीजेपी के नए दफ्तर का उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज सभी भ्रष्टाचारी एक ही मंच पर एक साथ आने लगे हैं. कुछ पार्टियां तो ऐसी हैं कि वो कोर्ट के फैसले पर भी सवाल खड़े करने लगे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी जब से सरकार में आई है तब से ही भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन हो रहा है. हमारी पार्टी और सरकार का एक ही मकसद है कि चाहे जिस भी रूप में भ्रष्टाचार हो उसे सहा नहीं जाएगा. आज देश में कई ऐसी पार्टियां हैं जो जांच एजेंसियों की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े करते हैं. इसकी एक वजह ये भी है कि जब से हम सत्ता में आए हैं हमने भ्रष्टाचार करने वालों को टिकने नहीं दिया है. 

पीएम मोदी ने आगे कहा कि जब देश में कांग्रेस की सरकार थी तब ऐसे कई लोग थे जिन्होंने बैंकों को जमकर लूटा. मैं आपको बता दूं हमारी सरकार ने ऐसे लोगों की करीब करीब 20 हजार करोड़ की संपत्ति जब्त की है. मैं सभी देशवासियों से सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि चाहे जो भी हो भाजपा को डगर -डगर पर भ्रष्टाचार से लड़ेगी, भाजपा डगर-डगर पर भाई-भतीजावाद से भी लड़ने को तैयार है साथ ही भाजपा को डगर-डगर पर भारत विरोधी ताकतों से भी लड़ना है. 

बता दें कि पीएम मोदी दिल्ली में बीजेपी दफ्तर विस्तार के उद्घाटन समारोह के दौरान बोल रहे थे. इस दौरान उनके साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह, नितिन गडकरी, मुरली मनोहर जोशी सहित पार्टी के कई नेता मौजूद थे. दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर यह बीजेपी दफ्तर का नया हिस्सा है, जिसका निर्माण कार्य कुछ दिन पहले ही पूरा किया गया है. मंत्रों के उच्चारण के साथ पार्टी की तरफ से कार्यालय का उद्घाटन किया गया. बताते चलें कि पार्टी की तरफ से बनाए गए विस्तारित कार्यालय में रिहायशी कॉम्प्लेक्स और ऑडिटोरियम का निर्माण किया गया है. 

पीएम मोदी ने बीजेपी के संस्थापकों को किया याद 

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह केवल एक भवन का विस्तार नहीं है. बल्कि यह प्रत्येक बीजेपी कार्यकर्ताओं के सपनों का विस्तार है. मैं पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं को नमन करता हूं. पीएम ने कहा कि मैं संस्थापक सदस्यों को भी नमन करता हूं. उन्होंने कहा कि हमने एक छोटी सी ऑफिस से अपनी यात्रा शुरू की थी. हमारे सपने बड़े थे दल छोटा था. 

उन्होंने कहा कि हम निराश नहीं हुए हताश नहीं हुए. हमलोगों ने किसी और में दोष नहीं खोजा. हमने अपने संगठन को मजबूत बनाया तब जाकर हम आज यहां पहुंचे हैं. 2 लोकसभा सीटो से शुरू हुआ सफर 2019 में 303 सीटों तक पहुंच गया. कई राज्यों में हमें 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिलते हैं. 

पीएम ने कहा कि आज से कुछ दिन बाद हमारी पार्टी अपना 44वां स्थापना दिवस मनाएगी. ये यात्रा एक अनथक और अनवरत यात्रा है,ये यात्रा परिश्रम की पराकाष्ठा की यात्रा है. ये यात्रा समर्पण और संकल्पों की शिखर की यात्रा है. ये यात्रा विचार और विचारधारा के विस्तार की यात्रा है.

बीजेपी एक आंदोलन है : नरेंद्र मोदी

पीएम ने कहा कि आज से कुछ दिन बाद हमारी पार्टी अपना 44वां स्थापना दिवस मनाएगी. ये यात्रा एक अनथक और अनवरत यात्रा है, ये यात्रा परिश्रम की पराकाष्ठा की यात्रा है. ये यात्रा समर्पण और संकल्पों की शिखर की यात्रा है. ये यात्रा विचार और विचारधारा के विस्तार की यात्रा है. पीएम ने कहा कि BJP केवल चुनाव लड़ने और जीतने तक ही सीमित नहीं है. BJP एक व्यवस्था है, BJP एक विचार है, BJP एक संगठन है,BJP एक आंदोलन है. 

499 जिलों में बन चुका है बीजेपी ऑफिस: जेपी नड्डा

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पार्टी की तरफ से तय हुआ था कि सभी जिलों में पार्टी का कार्यालय बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि 499 जिलों में पार्टी ऑफिस बनाया जा चुका है. जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी ने देश के साथ-साथ पार्टी को भी आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया है. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि know BJP कार्यक्रम के तहत 56 देशों के राजदूत बीजेपी ऑफिस में आ चुके हैं और उन्होंने बीजेपी को समझा है.

हाल ही में पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर नवीन आधुनिक भाजपा प्रदेश कार्यालय के निर्माण का भूमिपूजन कर शिलान्यास किया था. कमलापति रेलवे स्टेशन के पास स्थित अरेरा कॉलोनी इलाके में पुराने प्रदेश कार्यालय को गिरा कर उसके स्थान पर 10 मंजिला यह आधुनिक कार्यालय बनाया जा रहा है.  

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ये भी पढ़ें-