तस्‍वीरें: किसानों ने पुलिस बैरिकेड्स तोड़े, दिल्ली के पास दी दस्तक

हरियाणा और दिल्ली के सिंघू सीमा के पास 5,000 से अधिक प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड तोड़ दिए. सिंघू सीमा नवंबर के अंत से शुरू हुए किसान आंदोलन का केंद्र है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
किसानों ने पुलिस बैरिकेड्स तोड़े
नयी दिल्‍ली:

नवंबर से शुरू हुए इस आंदोलन का केंद्र सिंघु बॉर्डर को ही बनाया गया है.नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने आज विशाल ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया है. लेकिन रैली से पहले ही 5,000 किसानों ने मार्च करने के लिए दिल्‍ली के आउटर रिंग रोड पर बैरिकैडिंग तोड़कर पैदल ही रैली शुरू कर दी है. प्रदर्शन स्थल पर बड़ी संख्या में ट्रैक्टर भी मौजूद हैं. हजारों लोग पैदल ही, झंडों के साथ मार्च कर रहे हैं.

प्रदर्शनकारी किसानों ने दिल्ली-हरियाणा टिकरी सीमा पर पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ दी.

हरियाणा और दिल्ली के सिंघू सीमा के पास 5,000 से अधिक प्रदर्शनकारियों ने मार्च करने के लिए पुलिस बैरिकेड तोड़े.

नवंबर से शुरू हुए इस आंदोलन का केंद्र सिंघु बॉर्डर को ही बनाया गया है.

तीनों कृषि कानूनों के विरोध में किसानों की ट्रैक्टर रैली दिल्ली के धांसा सीमा पर शुरू हुई. 

गणतंत्र दिवस पर रैली के दौरान किसान अपने ट्रैक्टरों को लेकर दिल्ली की ओर जाते हुए.

>किसानों द्वारा गाजीपुर सीमा पर दिल्ली की ओर मार्च करने की कोशिश करने पर पुलिस ने उनपर आंसूगैस के गोले दागे.

 किसान गाजीपुर की सीमा पर एक अवरोधक तोड़ने का प्रयास करते हुए.

केंद्र के कृषि सुधार कानूनों के विरोध में 'किसान गणतंत्र परेड' के लिए गाजीपुर की सीमा पर ट्रैक्टरों की कतार लग गई.

गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली के दौरान पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ने के बाद किसान अपने ट्रैक्टरों को लेकर अक्षरधाम की ओर बढ़ते हुए.

बीकेयू के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के साथ 'किसान गणतंत्र परेड' के दौरान प्रदर्शन किया.

गणतंत्र दिवस पर 'किसान गणतंत्र परेड' के दौरान सिंघू सीमा पर पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ने के बाद किसान अपने ट्रैक्टर पर सवार साथी किसानों पर फूल बरसाते हुए.

Featured Video Of The Day
Election Results: BJP प्रवक्ता Shahnawaz Hussain ने शुरुआती रुझानों पर दिया बयान
Topics mentioned in this article