
- ओडिशा के पुरी जिले में बदमाशों ने पेट्रोल डालकर एक 15 वर्षीय लड़की को आग लगा दी.
- पीड़िता को गंभीर हालत में एम्स भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
- बदमाशों ने बयाबार गांव में लड़की को आग तब लगाई जब वह अपने दोस्त के घर जा रही थी.
ओडिशा के पुरी जिले में शनिवार को बदमाशों ने एक 15 साल की लड़की को आग लगा दी. पीड़िता को गंभीर हालत में एम्स भुवनेश्वर ले जाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. राज्य की उपमुख्यमंत्री पार्वती परिदा ने एक पोस्ट कर घटना की पुष्टि. साथ ही कहा, "मैं यह खबर सुनकर दुखी और स्तब्ध हूं कि पुरी ज़िले के बलंगा में कुछ बदमाशों ने सड़क पर एक 15 वर्षीय लड़की पर पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी."
उपमुख्यमंत्री ने कहा, "लड़की को तुरंत एम्स भुवनेश्वर ले जाया गया है और उसके इलाज की सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं. इलाज का सारा खर्च सरकार वहन करेगी. पुलिस प्रशासन को दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं."
"ये खबर सुनकर बेहद दुखी"
Deeply anguished to know that a young girl was set on fire in Balanga area of Puri District. This attempt to kill her happened in broad daylight. I strongly condemn this horrible act.
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) July 19, 2025
It has happened just within a week of the terrible incident of a young girl setting herself…
ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजद सुप्रीमो नवीन पटनायक की प्रतिक्रिया भी इस मामले में आई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, पुरी जिले के बलंगा इलाके में एक युवती को आग के हवाले कर दिए जाने की खबर सुनकर बेहद दुख हुआ. उसे जान से मारने की कोशिश दिनदहाड़े हुई. मैं इस जघन्य कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं. यह वारदात एफएम कॉलेज में एक युवती द्वारा खुद को आग लगाने की भयावह घटना के ठीक एक हफ्ते के भीतर हुई है. महिलाओं के खिलाफ ऐसी अकल्पनीय घटनाएं अब पूरे ओडिशा में लगभग रोज़ाना सामने आ रही हैं.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बयाबार गांव में तीन बदमाशों ने लड़की को उस समय आग लगा दी जब वह अपने दोस्त के घर जा रही थी. घटना के बाद वे मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने आग बुझाई और उसे अस्पताल पहुंचाया. पुलिस गांव पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं