विज्ञापन

विधानसभा में रमी खेलते पकड़े गए महाराष्‍ट्र के मंत्री, वीडियो सामने आने पर दी सफाई

महाराष्‍ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे एक वीडियो के आने के बाद से विरोधियों के निशाने पर हैं. जो वीडियो सामने आया है उसमें उन्‍हें विधानसभा सत्र के दौरान रमी खेलते हुए दिखाया गया है.

विधानसभा में रमी खेलते पकड़े गए महाराष्‍ट्र के मंत्री, वीडियो सामने आने पर दी सफाई
  • महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे विधानसभा सत्र के दौरान मोबाइल पर रमी खेलते हुए वायरल वीडियो में नजर आए हैं.
  • विपक्षी नेता रोहित पवार ने वीडियो का हवाला देते हुए महायुति सरकार पर किसानों के मुद्दों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है.
  • माणिकराव कोकाटे ने विपक्ष द्वारा अधूरा वीडियो दिखाकर उन्हें गलत तरीके से निशाना बनाने का आरोप लगाया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

महाराष्‍ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे एक वीडियो के आने के बाद से विरोधियों के निशाने पर हैं. कोकाटे का जो वीडियो सामने आया है उसमें उन्‍हें विधानसभा सत्र के दौरान मोबाइल पर रमी खेलते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो ने विपक्ष के लिए आग में घी डालने का काम किया है. विपक्ष ने वीडियो आने के बाद ही सत्तारूढ़ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा है. 

'मैं क्‍यों वहां गेम खेलूंगा'

एनसीपी (शरदचंद्र पवार) नेता रोहित पवार ने रविवार को वायरल वीडियो के बहाने सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन पर निशाना साधा. रोहित पवार ने कहा, 'राज्य में कई अनगिनत कृषि संबंधी मुद्दे अटके हुए हैं और रोजाना 8 किसान आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद कृषि मंत्री के पास रमी खेलने का समय है.'

वहीं कोकाट ने इस पूरे मामले पर अपना बचाव किया है. कोकाटे ने कहा, 'जब मुझे पता है कि वहां कैमरा है तो मैं वहां बैठकर गेम क्यों खेलूंगा? मैं इसे स्किप करना चहता था और दो बार मैंने कोशिश भी की. मुझे नहीं पता था कि गेम स्किप कैसे किया जाए लेकिन अगले ही पल, मैंने इसे स्किप कर दिया.' कोकाटे ने विपक्ष पर एक आधे वीडियो का प्रयोग करके उन्हें निशाना बनाने का आरोप लगाया है. 

कोकाटे बोले, अधूरा वीडियो   

कोकाटे ने कहा, 'अगर आप पूरा वीडियो देखेंगे तो आप देखेंगे कि मैंने गेम स्किप कर दिया था. मैंने अपना मोबाइल उठाया और यूट्यूब पर निचले सदन में क्या चल रहा है, यह देखने लगा, और फिर गेम मेरे फोन पर डाउनलोड हो गया. मैं इसे स्किप करने की कोशिश कर रहा था लेकिन यह काम नहीं कर रहा था. और विपक्ष एक अधूरे वीडियो के आधार पर मुझे निशाना बना रहा है.' 

रोहित पवार ने एक्स पर मराठी में एक पोस्ट में लिखा, 'क्या ये गुमराह मंत्री और सरकार कभी फसल बीमा, ऋण माफी और मूल्य समर्थन की मांग कर रहे हताश किसानों की अपील भी सुनेंगे.' उन्होंने आगे लिखा, 'कभी-कभी गरीब किसानों के खेतों में आइए, महाराज'?'

महाराष्‍ट्र में बाढ़ की वजह से खासतौर पर विदर्भ क्षेत्र में, हजारों किसान प्रभावित हुए हैं. इस हफ्ते की शुरुआत में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि महायुति सरकार किसानों की कर्ज माफी के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, 'कर्ज माफी एक अल्पकालिक उपाय है. हमने कृषि संकट को दूर करने और किसानों को कर्ज से मुक्ति दिलाने के दीर्घकालिक उपाय सुझाने के लिए एक समिति गठित की है.' 

क्‍या बोले छगन भुजबल 

इस वीडियो पर राज्‍य सरकार के एक और मंत्री छगन भुजबल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्‍होंने कोकाटे के रमी खेलने वाले वीडियो पर कहा, 'मैंने अभी तक कुछ नहीं देखा, क्या है.माणिकराव काकाटे क्या देख रहे थे? मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता.' उनका कहना था कि वह सुबह से ही अपने निर्वाचन क्षेत्र के दौरे पर हूं और इसलिए उन्‍हें कोई जानकारी नहीं है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com