- नागपुर में किरण सूरज दाढे नामक महिला कबड्डी खिलाड़ी ने आर्थिक तंगी और धोखाधड़ी से परेशान होकर आत्महत्या की.
- किरण ने 4 दिसंबर की सुबह कीटनाशक पी लिया था, जिन्हें नागपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था.
- किरण की शादी 2020 में स्वप्निल जयदेव लांबघरे से रजिस्ट्री के माध्यम से हुई थी, जो नौकरी का झूठा वादा किया था.
नागपुर के सावनेर में एक युवा महिला कबड्डी खिलाड़ी ने आर्थिक तंगी और धोखाधड़ी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान किरण सूरज दाढे के रूप में हुई है, जो मालेगांव टाउन की निवासी थी.
जानकारी के अनुसार, किरण ने 4 दिसंबर की सुबह 8:30 बजे कीटनाशक पी लिया. गंभीर हालत में उसे नागपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां 7 दिसंबर को उसकी मौत हो गई.
2020 में हुई थी शादी
पुलिस जांच में सामने आया है कि किरण की शादी 2020 में रजिस्ट्री के माध्यम से स्वप्निल जयदेव लांबघरे से हुई थी. शादी से पहले स्वप्निल ने नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया था, लेकिन वादा पूरा नहीं हुआ. उल्टे, किरण को मानसिक प्रताड़ना, धमकियों और गाली-गलौज का सामना करना पड़ा.
फरार चल रहा आरोपी
परिवार ने इस मामले में फ़ैमिली कोर्ट में तलाक की याचिका दायर की थी. किरण ने सभी फोन मैसेजेस सबूत के तौर पर सुरक्षित रखे थे. सावनेर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपी फिलहाल फरार है. उसकी तलाश जारी है.
| हेल्पलाइन | |
|---|---|
| वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ | 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com |
| TISS iCall | 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक) |
| (अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं) | |
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं