देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामले 20,000 से नीचे आने लगे हैं. पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में 16,000 से अधिक नए केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 16,311 नए मामले दर्ज होने के साथ भारत में COVID-19 संक्रमण के कुल मामले 1.046 करोड़ हो गए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों में 161 लोगों की वायरस की वजह से जान गई है. 26 मई के बाद एक दिन में सबसे कम मौत रिपोर्ट हुई हैं. 26 मई को 146 मौतें रिपोर्ट हुई थी. देश में अब तक 1.51 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले कुछ दिनों में नए मामलों के साथ रोजाना होने वाली मौतों के आंकड़े में भी कमी देखी जा रही है.
आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 16,959 लोग घातक वायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं. अब तक कुल 1,00,92,909 मरीज़ ठीक हुए हैं. कोरोना से रिकवरी रेट (संक्रमण मुक्त होने की दर) 96.42 प्रतिशत हो गई है. यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. नए मामलों में कमी और ठीक होने मरीजोें की संख्या अधिक होने से देश में एक्टिव केसों की संख्या में गिरावट आ रही है. भारत में कोरोना के 2,22,526 एक्टिव मामले रह गए हैं यानी 2.22 लाख का इलाज चल रहा है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, एक्टिव मरीज़ 2.12 प्रतिशत हैं, जो कि अब तक का सबसे निचला स्तर है. मृत्यु दर यानी डेथ रेट 1.44 प्रतिशत जबकि पॉजिटिविटी रेट (टेस्ट के दौरान संक्रमित निकलने की दर) 2.47 प्रतिशत है. टेस्टिंग के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो पिछले 24 घंटों में 6,59,209 टेस्ट हुए हैं. अब तक कुल 18,17,55,831 नमूनों का परीक्षण किया गया है.
पिछले 24 घंटे में नए मामले- 16,311
अब तक कुल मामले- 1,04,66,595
पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज- 16,959
अब तक कुल ठीक हुए मरीज- 1,00,92,909
पिछले 24 घंटे में हुई मौत- 161
अब तक हुई कुल मौत- 1,51,160
एक्टिव मामले- 2,22,526