ओमिक्रॉन फैलता तेज़ी से है, लेकिन कमज़ोर है, वायरल बुखार जैसा : CM योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी ने कहा, यह वायरल बुखार की तरह है लेकिन सावधानी जरूरी हैं. हालांकि, घबराने की जरूरत नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने उनके हवाले से लिखा है, 'ओमिक्रॉन तेजी से फैलता है लेकिन बहुत हल्के लक्षण हैं. वायरस कमजोर हो गया है. यह वायरल बुखार की तरह है लेकिन सावधानी जरूरी हैं. हालांकि, घबराने की जरूरत नहीं है.'

एएनआई ने सीएम योगी का वीडियो भी जारी किया है, जिसमें वह कह रहे हैं, 'हम लोगों ने मार्च-अप्रैल 2021 डेल्टा वैरिएंट के वक्त देखा था कि जो लोग इससे संक्रमित होते हैं, उन्हें ठीक होने में 15 से 25 दिनों का समय लगता था. इसके साथ ही उसके बाद पोस्ट कोविड दिक्कतें भी बहुत ज्यादा थीं, लेकिन ओमिक्रॉन के मामले में अब तक ऐसा नहीं है.'

बता दें, उत्तर प्रदेश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के आठ मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, उनमें से चार मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो Covid-19 के 552 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 17 लाख पहुंच गई है. कुल 22,916 लोगों की यूपी में कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. 

भारत कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट को कम तो नहीं आंक रहा?

Featured Video Of The Day
IND vs SA World Cup Final: इतिहास रचने को तैयार टीम इंडिया, महिला वर्ल्ड कप को मिलेगा नया चैंपियन
Topics mentioned in this article