Weather Updates: झारखंड, बंगाल समेत इन राज्यों में बारिश के आसार, सौराष्ट्र-कच्छ में लू: जानें- अपने शहर के मौसम का मिजाज 

Weather Forecast Updates: IMD के मुताबिक झारखंड में अगले 24 घंटे के दौरान फिर से बारिश हो सकती है. झारखंड में मौसम सुहाना बना हुआ है. शुक्रवार की शाम झारखंड की राजधानी रांची समेत कई इलाकों में बारिश हुई थी.

Weather Updates: झारखंड, बंगाल समेत इन राज्यों में बारिश के आसार, सौराष्ट्र-कच्छ में लू: जानें- अपने शहर के मौसम का मिजाज 

Weather Today: IMD ने बताया है कि बिहार और झारखंड के ऊपर एक चक्रवातीय दशा सक्रिय है जिसकी वजह से 30 से 40 KM की गति से तेज हवाएं चल सकती हैं

नई दिल्ली:

बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के इलाकों में चक्रवातीय दशाओं की वजह से अगले दो दिनों तक मौसम सुहाना बना रहा सकता है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने ताजा पूर्वानुमान में बताया है कि इस वक्त बिहार और झारखंड के ऊपर एक चक्रवातीय दशा सक्रिय है जिसकी वजह से 30 से 40 किलोमीटर की गति से तेज हवाएं चल सकती हैं और झारखंड समेत पश्चिम बंगाल, ओडिशा, गंगा के मैदानी इलाकों, मध्य प्रदेश, विदर्भ में अगले दो दिनों तक आकाशीय बिजली चमकने के साथ-साथ बारिश हो सकती है.

IMD के मुताबिक झारखंड में अगले 24 घंटे के दौरान फिर से बारिश हो सकती है. झारखंड में मौसम सुहाना बना हुआ है. शुक्रवार की शाम झारखंड की राजधानी रांची समेत कई इलाकों में बारिश हुई थी.

दिल्ली में 1945 के बाद सबसे गर्म रहा 29 मार्च का दिन : मौसम विभाग

मौसम विभाग के मुताबिक असम, मेघालय, नगालैंड. मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में भी अगले पांच दिनों और अरुणाचल प्रदेश में अगले दो दिनों तक आकाशीय बिजली गिरने और बारिश के आसार हैं. IMD के मुताबिक वहां भी हवा 30 से 40 किलोमीटर की गति से चल सकती है.

मौसम वैज्ञानिकों ने केरल और माहे में 11 से 14 अप्रैल (रविवार से बुधवार) तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा कर्नाटक के तटीय और अंदरूनी इलाकों में भी 13 से 15 अप्रैल के बीच भारी बारिश की संभावना जताई गई है. विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 11 से 14 अप्रैल के बीच बारिश और हिमपात हो सकते हैं, जबकि 15 से 17 अप्रैल के बीच तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है.

Weather News: उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बारिश की संभावना, दिल्ली समेत अन्य राज्यों का जानें हाल

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इधर, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पारा चढ़ रहा है. दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने  बताया  कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 17.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम है. रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में ‘मुख्य तौर पर आकाश साफ रहने का' पूर्वानुमान लगाया गया है और यहां का न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 17 डिग्री सेल्सियस और 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. (भाषा इनपुट्स के साथ)