विवेक अग्निहोत्री के 'भोपाली' के मायने 'समलैंगिक' बताने संबंधी कमेंट पर विवाद, दिग्विजय ने किया यह ट्वीट..

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें विवेक अग्निहोत्री ‘भोपाली’ शब्द के अर्थ पर अपना विचार व्यक्त कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
विवेक अग्निहोत्री ने करीब तीन हफ्ते पहले एक न्यूज पोर्टल को इंटरव्‍यू दिया था
भोपाल:

वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ‘भोपाली' शब्द को समलैंगिक (होमोसेक्सुअल) के साथ जोड़कर परिभाषित करने के लिए निर्देशक विवेक अग्निहोत्री पर निशाना साधा है. दिग्विजय ने शुक्रवार को कहा कि यह कश्मीर फाइल्स फिल्म के निर्देशक का व्यक्तिगत अनुभव हो सकता है. कांग्रेस नेता सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें ‘द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक अग्निहोत्री ‘भोपाली' शब्द के अर्थ पर अपना विचार व्यक्त कर रहे हैं.अग्निहोत्री पर पलटवार करते हुए सिंह ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘‘विवेक अग्निहोत्री जी, यह आपका अपना निजी अनुभव हो सकता है. यह आम भोपाली का नहीं है. मैं भी भोपाल और भोपालियों के संपर्क में 77 (1977) से हूं लेकिन मेरा तो यह अनुभव कभी नहीं रहा. आप कहीं भी रहें ‘संगत का असर तो होता ही है.''

कांग्रेस सांसद की यह प्रतिक्रिया अग्निहोत्री के साक्षात्कार के वीडियो का एक हिस्सा वायरल होने के बाद आई है. उसमें ‘द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक को यह कहते सुना जा सकता है, ‘‘मैं तो भोपाल में बड़ा हुआ हूं लेकिन मैं ‘भोपाली' नहीं हूं क्योंकि भोपाली का एक अलग कोनोटेशन (निहितार्थ) है. मतलब मैं आपको अकेले में समझाऊंगा, किसी भोपाली से पूछ लेना. किसी को बोलें... ये भोपाली है, इसका मतलब जनरली (सामान्य तौर पर) यह होता है यह होमोसेक्सुअल (समलैंगिक/गे) है. हां, नवाबी शौक वाला व्यक्ति.... .''

सूत्रों के मुताबिक, अग्निहोत्री ने करीब तीन सप्ताह पहले एक न्यूज पोर्टल को यह साक्षात्कार दिया था. हालांकि इस साक्षात्कार का एक हिस्सा बृहस्पतिवार रात अग्निहोत्री के भोपाल पहुंचने के बाद वायरल हुआ.

- ये भी पढ़ें -

* साबरमती में गांधी आश्रम की पुनर्विकास योजना पर महात्मा गांधी के प्रपौत्र पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
* "RLD को 25 लाख वोट मिले, इतने में तो कई राज्यों में बन जाती हैं सरकारें : जयंत चौधरी
* "व्हीलचेयर पर बैठी महिला यात्री की तलाशी के लिए कपड़े उतरवाए, CISF कर्मी सस्पेंड

Youtube पर डाल दो, मुफ्त हो जाएगी' : 'द कश्‍मीर फाइल्‍स' को टैक्स फ्री करने की मांग पर केजरीवाल

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mokama Murder Case: Patna Civil Court ने Anant Singh को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
Topics mentioned in this article