टीकरी बॉर्डर किसान आंदोलन में शामिल होने आई महिला से कथित तौर पर दो युवकों ने किया दुष्कर्म

हरियाणा पुलिस का कहना है कि उसने दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की हैं. 25 साल की  महिला के पिता ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई है. 

टीकरी बॉर्डर किसान आंदोलन में शामिल होने आई महिला से कथित तौर पर दो युवकों ने किया दुष्कर्म

Haryana Police आरोपियों की तलाश में जुटी है (प्रतीकात्मक)

चंडीगढ़:

पश्चिम बंगाल (West Bengal ) से हरियाणा में किसानों के विरोध प्रदर्शन (Farmers Protest) में शामिल होने आई एक महिला के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म का एक मामला सामने आया है. उस महिला की बाद में कोविड-19 के लक्षणों के कारण बाद में अस्पताल में मौत हो गई थी. हरियाणा पुलिस (Haryana Police) का कहना है कि उसने दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की हैं. 25 साल की महिला के पिता ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई है.

पीड़िता के पिता ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर के मुताबिक, महिला टीकरी बॉर्डर (Women Raped at Tikri Border) पर किसानों के आंदोलन में शामिल होने आई थी. हरियाणा पुलिस का कहना है कि उसने दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की हैं. 25 साल की  महिला के पिता ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई है.  शिकायत के मुताबिक, महिला 10 अप्रैल को एक समूह के साथ बंगाल से टीकरी बॉर्डर आई थी, ताकि तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन किया जा सके. बहादुरगढ़ पुलिस अधिकारी विजय कुमार ने कहा, महिला को झज्जर जिले के एक अस्पताल में 26 अप्रैल को कोविड के लक्षणों के बाद भर्ती कराया गया था, लेकिन 30 अप्रैल को उसकी मौत हो गई.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसके बाद महिला के पिता ने दो व्यक्तियों के खिलाफ दुष्कर्म की एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी. शिकायत का हवाला देते हुए कुमार ने कहा, एक समूह के दो पुरुषों ने उसके साथ दुष्कर्म किया था. पीड़िता ने उस वक्त अपने पिता को उस वाकये को फोन पर बताया था. कुमार ने कहा, "इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. अस्पताल में कोविड मरीज की तरह उसका इलाज चल रहा था. हमने दस्तावेज हासिल करने के लिए संपर्क साधा है, ताकि यह पुष्टि हो सके कि पीड़िता की मौत कोविड से हुई थी या नहीं.