ऑनलाइन गेम पर PM मोदी ने जताई चिंता, लोकल खिलौनों के लिए वोकल होने पर दिया जोर

पीएम ने कहा कि आज वर्चुअल ऑनलाइन और डिजिटल गेमिंग में भारत के लिए संभावनाएं बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा, "आज अनेक गेम के कंसेप्ट वॉयलेंस को प्रमोट करते हैं या मेंटल स्ट्रेस का कारण बनते हैं, इसलिए हमें ऐसा गेम का कंसेप्ट तैयार करना होगा जिसमें भारत का चिंतन हो."

ऑनलाइन गेम पर PM मोदी ने जताई चिंता, लोकल खिलौनों के लिए वोकल होने पर दिया जोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन गेम द्वारा बच्चों में बढ़ती हिंसा पर चिंता जताई है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

TOYCATHON 2021: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ऑनलाइन गेम (Online Game) द्वारा बच्चों में बढ़ती हिंसा पर चिंता जताई है. इसके साथ ही उन्होंने लोकल खिलौनों के लिए वोकल होने पर जोर दिया है. TOYCATHON 2021 के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज ग्लोबल टॉय मार्केट 100 बिलियन डॉलर का है लेकिन इसमें भारत की हिस्सेदारी सिर्फ डेढ़ बिलियन डॉलर के आसपास ही है.

पीएम ने कहा कि हम अपनी जरूरत का 80 फ़ीसदी खिलौने विदेशों से आयात करते हैं यानी देश का करोड़ों रुपया हर साल बाहर जा रहा है . पीएम नेलोकल खिलौनों के लिए  VOCAL होने को बेहद जरूरी बताया है. 

जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ आज दिल्ली में मुलाकात करेंगे PM मोदी : खास बातें

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पीएम ने कहा कि आज वर्चुअल ऑनलाइन और डिजिटल गेमिंग में भारत के लिए संभावनाएं बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा, "आज अनेक गेम के कंसेप्ट वॉयलेंस को प्रमोट करते हैं या मेंटल स्ट्रेस का कारण बनते हैं, इसलिए हमें ऐसा गेम का कंसेप्ट तैयार करना होगा जिसमें भारत का चिंतन हो."