भारत में COVID-19 के कुल मामले 14.83 लाख हुए, पिछले 24 घंटे में 47,703 नए कोरोनावायरस केस, 654 मौत

Coronavirus in India: तमाम कोशिशों के बाद देश में कोरोनावायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. यह लगातार चौथा दिन है जब देश में Covid-19 के मामले 45 से 50 हजार के बीच आए हैं.

भारत में COVID-19 के कुल मामले 14.83 लाख हुए, पिछले 24 घंटे में 47,703 नए कोरोनावायरस केस, 654 मौत

Coronavirus in India: भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं COVID-19 के मामले

नई दिल्ली:

Coronavirus in India: तमाम कोशिशों के बाद देश में कोरोनावायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. यह लगातार चौथा दिन है जब देश में Covid-19 के मामले 45 से 50 हजार के बीच आए हैं. मंगलवार को स्वास्थय विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 47,703 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,83,156 पर पहुंच गई है. वहीं इस दौरान 654 लोगों की मौत हुई और कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 33425 हो चुकी है. वहीं बात करें इस वायरस से ठीक होने वाले लोगों की तो आपको बता दें कि अब तक 952743 लोग इस खतरनाक वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं.

Read Also: कोरोना से बचाव का डॉक्टर ने निकाला गज़ब का जुगाड़, दूर से ऐसे कर रहे मरीज़ का इलाज - देखें Video

मंगलवार को रिकवरी रेट में एक बार फिर मामूली सुधार देखा गया है, अब यह बढ़कर 64.23 फीसदी हो चुका है. जबकि पॉजिटिविटी रेट 9.03 फीसदी पर आ गया है. बता दें कि सोमवार को भारत में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 49,931 मामले सामने आए थे. भारत में कोरोना टेस्ट की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. सोमवार 27 जुलाई को देश में 5,28,082 लोगों के सैंपल जुटाए गए. वहीं 27 तक 1,73,34,885 का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है. 

Read Also: कोरोना कहर के बीच चीन ने पाकिस्तान, नेपाल और अफगानिस्तान से चार सूत्री योजना पर की चर्चा

मामले बढ़ने के साथ एक उम्मीद की किरण वैक्सीन को लेकर भी नजर आई है. कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ देश में बने संभावित टीके 'कोवैक्सिन (Covaxin)'का सोमवार को भुवनेश्वर के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस एंड एसयूएम अस्पताल में मानव परीक्षण शुरू हो गया है. Covaxin टीके को भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने विकसित किया है. ह्यूमन ट्रायल (मानव परीक्षण) के प्रधान जांचकर्ता डॉक्टर ई वेंकट राव ने कहा कि Covaxin टीका कुछ लोगों को लगाया है, जिन्होंने खुद इस ट्रायल का हिस्सा बनने की इच्छा जताई थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video: उत्तर प्रदेश में एक दिन में एक लाख टेस्ट?