विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2019

आज की ताज़ा ख़बर 05 November 2019 की प्रमुख खबरें

आज की ताजा खबरें, 05 November, मंगलवार की दिनभर की सुर्खियां यहां पढ़ें: दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर के सामने पुलिसकर्मी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

आज की ताज़ा ख़बर 05 November 2019 की प्रमुख खबरें
ताज़ा समाचार और प्रमुख ख़बरें : 05 November 2019:
नई दिल्ली:

05 November  की ताजा खबर: तुर्की ने हालही में मारे गए आतंकी संगठन आईएसआईएस के प्रमुख अबू बक्र अल-बगदादी की बहन को सोमवार को पकड़ लिया है. एक सीनियर अधिकारी ने न्यूज एजेंसी Reuters को बताया कि उसे अज़ाज़ के उत्तरी सीरियाई शहर से पकड़ा गया है. उसके पति और बहू को भी हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है. अधिकारी ने बताया कि 65 वर्षीय रसमिया अवध को अजाज के पास एक छापेमारी में पकड़ा गया है. वही, महाराष्ट्र में शिवेसना 50-50 की मांग पर अड़ी हुई है. शिवसेना का कहना है कि गठबंधन की शर्तों का पालन किया जाए, जिसमें चुनाव से पहले कहा गया था कि अगर गठबंधन की सरकार बनती है तो आधे समय भाजपा और आधे समय शिवसेना का मुख्यमंत्री रहेगा. इसी बीच सोमवार को मुंबई में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर आदित्य ठाकरे की तस्वीर के साथ 'मेरा विधायक, मेरा मुख्यमंत्री' लिखे पोस्टर दिखाई दिए. ये पोस्टर शिवसेना पार्षद हाजी हलीम खाने की ओर से लगाए गए हैं.

तीस हजारी कोर्ट हिंसा: पुलिस और वकीलों के बीच कैसे शुरू हुआ था विवाद, सामने आया उस दिन का CCTV फुटेज
एक वकील पुलिस वैन के बगल में अपनी कार लगा देता है. बाद में एक पुलिसकर्मी उसके पास जाता है और वहां से कार हटाने को कहता है. दोनों के बीच पहले बहस होती है और फिर हाथापाई... इसके बाद पुलिसवाला वकील को लॉकअप में डाल देता है. हालांकि वहां उससे किसी तरह की मारपीट नहीं होती है.

तीस हजारी कोर्ट हिंसा: वर्दी में दिल्ली पुलिस का विरोध, पुलिसकर्मी बोले- हमें न्याय चाहिए, असुरक्षा का एहसास हो रहा है
आईटीओ स्थित दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर प्रदर्शन कर रहे पुलिसकर्मियों 'हमें न्याय चाहिए' के नारे लगाए और कहा कि हमें असुरक्षा का एहसास हो रहा है.

शिवसेना नेता ने RSS प्रमुख को लिखा खत, महाराष्ट्र में दखल दीजिए, ताकि BJP मान जाए
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद से ही शिवसेना दावा करती आ रही है कि BJP ने चुनाव से पहले सत्ता के 50-50 बंटवारे पर सहमति व्यक्त की थी. शिवसेना के अनुसार, इसका अर्थ यह है कि मुख्यमंत्री तथा मंत्रिमंडल के आधे पद बारी-बारी दोनों पार्टियों को हासिल होंगे.

भाजपा सांसद का विवादास्पद बयान, कहा- कर्ज वसूलने किसानों के पास कोई आया तो गला दबाकर मार डालेंगे
न्यूज एजेंसी एएनआई के खबर के मुताबिक मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) पर निशाना साधते हुए कहा कि जो पुलिसकर्मी किसानों से कर्ज वसूलने के लिए पहुंचेंगे, उनका गला घोंट दिया जाए और उनके हाथ तोड़ दिए जाएंगे.
 

मारे गए ISIS सरगना अबू बकर अल बगदादी की बहन को तुर्की फौजों ने सीरिया में धरा
जब उसे पकड़ा गया, तो वह पांच बच्चे के साथ थी. अधिकारी ने बताया, 'हमें उम्मीद है कि आईएसआईएस के अंदरूनी कामकाज के बारे में बगदादी की बहन से खुफिया जानकारी मिल सकती है.'

महाराष्ट्र: मातोश्री के बाहर आदित्य ठाकरे की तस्वीर के साथ 'मेरा MLA, मेरा CM' लिखे पोस्टर दिखे
खींचतान के बीच बीती शाम राज्यपाल से मिले शिवसेना नेता संजय राउत. मुलाक़ात के बाद कहा- सरकार न बन पाने के लिए हम ज़िम्मेदार नहीं... जिस दल का बहुमत हो, उसकी सरकार बने.

किसानों के मुद्दे पर आमने सामने BJP-कांग्रेस, 'बल्लामार' MLA आकाश विजयवर्गीय बोले- पता है हम खाली हाथ नहीं घूमते
वहीं कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर मध्य प्रदेश के प्रति भेदभावपूर्ण नीति अपनाने का आरोप लगाकर हर जिले में प्रदर्शन किया. जिसमें कांग्रेस नेताओं के साथ-साथ संबंधित जिलों के प्रभारी मंत्री भी शामिल हुए. इस मौके पर बल्लामार विधायक आकाश विजयवर्गीय इंदौर में एक बार फिर विवादित बयान दे गये.

असदुद्दीन ओवैसी बोले- गोडबोले साब ने जो कहा, सच है.. राजीव गांधी ने ही बाबरी मस्जिद के ताले खुलवाये थे
उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि राजीव गांधी ने इसी स्थान से अपना चुनाव अभियान भी शुरू किया था. ओवैसी ने कहा, ‘‘माधव गोडबोले साब ने जो कुछ कहा है, उसमें सच्चाई है. उन्होंने बिल्कुल सच कहा है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने बाबरी मस्जिद के ताले खुलवाये थे.''

Delhi-NCR में प्रदूषित ईंधन से चलने वाले उद्योग आठ नवंबर तक रहेंगे बंद: EPCA
EPCA प्रमुख भूरे लाल ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के मुख्य सचिवों को पत्र लिख कर कहा कि फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा, बहादुरगढ़, भिवाड़ी, ग्रेटर नोएडा, सोनीपत, पानीपत के सभी कोयला और अन्य ईंधन आधारित उद्योग जो अभी प्राकृतिक गैस या जैव ईंधन पर नहीं चलते हैं, आठ नवंबर की सुबह तक बंद रहेंगे.

दिल्ली के प्रदूषण से निपटने के लिए PMO ने की समीक्षा बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
पीएमओ द्वारा जारी बयान के अनुसार मिश्रा ने राज्य सरकारों के स्तर पर किए जा रहे अल्पकालिक उपायों पर संतोष जताते हुए इन्हें जारी रखने की ज़रूरत पर बल देते हुए कहा कि इस दिशा में स्थायी दीर्घकालिक उपाय किए जाएंगे. बैठक में मिश्रा ने पंजाब और हरियाणा सरकार को पिछले 24 घंटों में पराली जलाने से रोकने के लिये की गयी कार्रवायी का ब्योरा देने को भी कहा है.

राम मंदिर पर फैसले की प्रतीक्षा में संघ नेताओं ने दिल्ली में डाला डेरा
सूत्रों के मुताबिक, संघ के सर कार्यवाह सुरेश भैय्याजी जोशी, सह सर कार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल, सह सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख अरुण कुमार आदि पदाधिकारी संघ मुख्यालय में डेरा डाल चुके हैं. ये सभी नेता बीते 30 अक्टूबर से दिल्ली में ही जमे हुए हैं. 

PMC बैंक मामले में 8वें पीड़ित की मौत, परिवार वालों के पास नहीं थे इलाज के पैसे
मृतक के पोते क्रिस ने समाचार एजेंसी को बताया कि 74 वर्षीय एंड्रयू लोबो का गुरुवार देर शाम ठाणे के पास काशेली में उनके घर पर निधन हो गया. एंड्रयू लोबो पीएमसी बैंक पर आरबीआई द्वारा नकदी निकासी की सीमा लगाए जाने के बाद से मारे जाने वाले आठवें जमाकर्ता हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com