विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2019

आज की ताज़ा ख़बर 03 November 2019 की प्रमुख खबरें

आज की ताजा खबरें, 03 November, रविवार की दिनभर की सुर्खियां यहां पढ़ें

आज की ताज़ा ख़बर 03 November 2019 की प्रमुख खबरें
ताज़ा समाचार और प्रमुख ख़बरें : 03 November
नई दिल्ली:

दिल्‍ली के तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिस के बीच हुई झड़प का एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि किस तरह से वकीलों का झुंड तीस हजारी कोर्ट के लॉकअप के अंदर घुस रहा है और पुलिसकर्मियों को बेरहमी से पीट रहा है. फुटेज में दिख रहा है कि एक पुलिसकर्मी को वकीलों ने बेल्ट से इतनी बुरी तरह पीटा कि वह बेहोश होकर गिर पड़ा. लॉकअप में इस दौरान दर्जनों कैदी बंद थे, जो कोर्ट में पेशी के लिए आये थे. इस मारपीट के बाद वकीलों ने लॉकअप के बाहर आग लगा दी थी. वहीं, महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकार गठन को लेकर बीजेपी-शिवसेना के बीच तनातनी जारी है. शिवसेना 50-50 फॉर्मूले को लागू करने की मांग पर अड़ी है, जबकि बीजेपी इसके लिए तैयार नहीं है. इस बीच शिवसेना ने एनसीपी से भी संपर्क किया है. अब खबर आ रही है कि सरकार बनाने में आ रही अड़चनों के बीच भाजपा ने अन्य विकल्पों पर विचार शुरू कर दिया है. गतिरोध और लंबा खिंचने की स्थिति में बीजेपी राष्ट्रपति शासन का भी कदम उठा सकती है. 

वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प का मामला : दिल्ली HC ने केंद्र, दिल्ली सरकार और बार एसोसिएशन को जारी किया नोटिस
दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट परिसर में वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच हिंसक झड़प का दिल्ली हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है और इस मामले में केंद्र, दिल्ली सरकार और बार एसोसिएशन को नोटिस जारी किया है.

पाकिस्तान के PM इमरान खान बोले- सिख श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार है करतारपुर, तस्वीरें भी की शेयर
करतारपुर गलियारे का उद्घाटन नौ नवंबर को होना है ऐसे में खान ने ट्विटर पर तस्वीरें साझा करके पवित्र स्थान की एक झलक दी है.

बिहार में छठ पूजा के दौरान बड़ा हादसा, मंदिर की दीवार गिरने से दो महिलाओं की मौत
इस पूरी घटना में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका फिलहाल इलाज चल रहा है. पुलिस मृतक महिलाओं की पहचान 62 वर्षीय लीला देवी और 60 वर्षीय बच्ची देवी के रूप में की गई है. पुलिस के अनुसार घटना में जो लोग घायल हुए हैं उनकी पहचान संतोष पोद्दार, रौशन कुमार, माया देवी, और रीता देवी के रूप की गई है. 

दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंचा, विमानों के परिचालन में देरी, नोएडा के स्कूल 5 नवंबर तक बंद 
Delhi AQI: दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति (Air Pollution in Delhi) बेहद गंभीर हो गई है. रविवार की सुबह 10 बजे एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) इस सीजन में पहली बार 625 तक पहुंच गया.

तीस हजारी कोर्ट परिसर में वकील और पुलिस के बीच भिड़ंत मामले पर CJI के घर बैठक, फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची
इस बैठक में सभी जिला अदालत के नेता प्रतिनिधि भी मौजूद हैं. बैठक के दौरान आगे की रणनीति बनाने पर भी बात चल रही है. इन सब के बीच इस भिड़ंत को लेकर दिल्ली पुलिस और वकीलों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसके बाद दिल्ली पुलिस की फॉरेंसिक टीम तीस हजारी कोर्ट के उस लॉक अप के पास पहुंची जहां से यह भिड़ंत हुई थी. इस भिड़ंत की जांच दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम कर रही है.

शिवसेना नेता संजय राउत बोले- BJP से केवल CM पद पर होगी बातचीत, हमारे पास 170 MLAs का है समर्थन
राज्य में 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद से दोनों गठबंधन साझीदारों के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर गतिरोध बना हुआ है.

CM योगी ने मंत्रियों को अयोध्या मुद्दे पर बयानबाजी से दूर रहने के दिए निर्देश
आदित्यनाथ ने कथित तौर पर कहा कि किसी भी मंत्री को कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए, भले ही फैसला किसी के पक्ष में आए. यह निर्देश एक बड़े कार्यक्रम के अनुरूप था जिसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुरू किया है.

शरद पवार की पार्टी NCP का बयान, कहा- अगर शिवसेना बीजेपी का साथ छोड़ दे तो...
एनसीपी (NCP) ने कहा कि अगर शिवसेना बीजेपी के बगैर 'लोगों की सरकार बनाने को तैयार है, जिसकी छत्रपति शिवाजी महाराज ने कल्पना की थी, तो वह सकारात्मक रुख अपनाएगी...'

दिल्ली में प्रदूषण को लेकर शशि थरूर ने किया ट्वीट, 'कुछ तो दिन गुजारो दिल्ली-NCR में' लिखी तस्वीर की शेयर
दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण से हालात और खराब होते जा रहे हैं. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई सुबह 10 बजे क्रमश: 459 और 452 रहा. कल शुक्रवार शाम चार बजे यह 496 था.

मुंबई: पुलिस ने डांस बार पर मारा छापा, 22 लोग गिरफ्तार, 90 हजार रुपये कैश बरामद
पुलिस ने इस मामले में 22 लोगों को गिरफ्तार किया है, उनके खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

दिल्ली में कानून ठेंगे पर : इन दो VIDEO में देखें तीस हजारी कोर्ट में कैसे चले वकीलों और पुलिस के बीच लात-घूंसे
दिल्‍ली के तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिस के बीच हुई झड़प का एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि किस तरह से वकीलों का झुंड तीस हजारी कोर्ट के लॉकअप के अंदर घुस रहा है और पुलिसकर्मियों को बेरहमी से पीट रहा है.

महाराष्ट्र में BJP-शिवसेना की तकरार पर बोले ओवैसी- ये 50-50 क्या है, नया बिस्किट है?
उन्होंने पूछा है कि ये 50-50 क्या है? क्या ये एक नया बिस्किट है? साथ ही ओवैसी ने कहा कि ये इन लोगों को लोगों की समस्याओं की कोई चिंता नहीं है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने ओवैसी के हवाले से लिखा है, 'ये 50-50 क्या है, कोई नया बिस्किट है क्या? कितना 50-50 करोगे? कुछ महाराष्ट्र की जनता के लिए भी बचाकर रखिए. वे (भाजपा और शिवसेना) सतारा में हुई बारिश से हुए नुकसान पर कोई चिंता नहीं है. वे सभी 50-50 की बात कर रहे हैं. यह किस तरह का 'सबका साथ सबका विकास' है?'

शर्मनाक! उत्तर प्रदेश में महिला के साथ छह लोगों ने पहले किया गैंगरेप फिर वीडियो बनाकर किया वायरल
महिला का आरोप है कि आरोपियों ने पहले उनके परिवार को बीच रास्ते में रोका. उसके बाद उसके परिवार के अन्य सदस्यों को पेड़ से बांधकर उनके सामने ही महिला के साथ गैंगरेप किया गया.

महाराष्ट्र : अगर शिवसेना नहीं मानी तो क्या BJP उठाएगी राष्ट्रपति शासन का कदम? सामने आई ये जानकारी
महाराष्ट्र में सरकार बनाने में आ रही अड़चनों के बीच भाजपा ने अन्य विकल्पों पर विचार शुरू कर दिया है. गतिरोध और लंबा खिंचने की स्थिति में बीजेपी राष्ट्रपति शासन का भी कदम उठा सकती है. 

बुर्ज खलीफा पर भी छाई शाहरुख खान की दीवानगी, दुबई में इस तरह सेलिब्रेट हुआ किंग खान का बर्थडे...देखें Video
बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने 2 नवंबर को अपना 54वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस दौरान उन्हें दुनिया भर से ढेरों बधाइयां मिली. एक तरफ जहां  शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Birthday) के बर्थडे पर देशभर में उनके लिए फैन्स में दीवानगी देखी गई.

कुल्हाड़ी से बीवी की हत्या कर भाग रहा था, गांववालों ने पीट-पीटकर मार डाला, VIDEO वायरल होने पर 100-150 के खिलाफ मामला दर्ज
गाजीपुर के थाना प्रभारी संदीप तिवारी ने बताया कि कुरैशी के भाई इशहाक ने 100-150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि इशहाक ने उन्हें एक मिनट 28 सेकेंड (1:28) का घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सौंपा है. जांच में वीडियो का भी संज्ञान लिया जाएगा.

बिहार: छठ पूजा के दौरान हुआ हादसा, बेकाबू भगदड़ ने ली 2 बच्चों की जान
इस बीच जिले के डीएम राहुल रंजन महिवाल और एसपी दीपक बरनवाल ने मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और इस घटना को अफसोसजनक करार दिया. अधिकारियों के अनुसार उम्मीद से अधिक भीड़ हो जाने की वजह से यह अफरातफरी मची है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com