दिल्ली के इंदिरा गांधी एयर ((Indira Gandhi International Airport)) पोर्ट पर बीती रात एक संदिग्ध बैग मिला है जिसमें एक RDX होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं एयरपोर्ट में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. रक्षा एजेंसियां बैग की जांच में जुट गई हैं. CISF के मुताबिक अभी तक की जांच से ऐसा लग रहा है कि संदिग्ध बैग में आरडीएक्स (RDX) हो सकता है.जानकारी के मुताबिक संदिग्ध बैग रात 12.55 बजे मिला है. एयरलाइनों से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इससे कुछ देर के लिए यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई क्योंकि कुछ देर के लिए आगमन टर्मिनल से लोगों को बाहर जाने से रोक दिया गया था. दूसरी ओर बता करें राजनीतिक गलियारों की तो आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के और महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं की अहम बैठक होने जा रही है. इस बैठक पर सबकी नजरें हैं क्योंकि एक दिन पहले ही शिवसेना नेता संजय राउत ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की है. वहीं शिवसेना की ओर से साफ संकेत दिए जा रहे हैं कि वह अपने 50-50 फॉर्मूले से पीछे हटने को तैयार नहीं है. जबकि बीजेपी का कहना है कि पांच साल उसी के पास सीएम का पद रहेगा.
जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल भारत की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. आज उनका राष्ट्रपति भवन में स्वागत और गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया है. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई द्विपक्षीय मुद्दों पर बात करेंगी और दोनों देशों के बीच करीब 20 समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है
अन्य बड़ी खबरें :
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी में तेजी का सिलसिला जारी
घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को फिर तेजी के रुझान के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त के साथ कारोबार चल रहा था. आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा उछला जबकि निफ्टी 11,900 तक चढ़ा.
अरविंद केजरीवाल के निशाने पर हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्री, बोले- '...गैस चेंबर में बदल गई दिल्ली की आबो-हवा'
केजरीवाल ने इस समस्या को नियंत्रित करने में विफल रहने के लिए कांग्रेस और भाजपा की राज्य सरकारों की आलोचना की,
इमरान खान ने कहा, करतारपुर आने वाले भारतीय श्रद्धालुओं को पासपोर्ट की जरूरत नहीं, पहले दिन नहीं लगेगी फीस
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि भारतीय श्रद्धालुओं को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन वाले दिन कोई फीस नहीं देनी होगी.
मोदी कैबिनेट में जदयू के शामिल होने की ताजा अटकलों को नीतीश कुमार ने किया खारिज, कही यह बात
बृहस्पतिवार को जब त्यागी से नीतीश कुमार के इनकार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘इसमें कोई अंतर्विरोध नहीं है.
हरियाणा: Tik Tok वीडियो बनाने के लिए युवक को फंदे से लटकाया, मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि खरड़वाल निवासी सत्यवान ने अपनी शिकायत में बताया कि गांव नेहरा निवासी रमन ने उसके भतीजे विकास को गत 22 अक्टूबर को फोन करके खेतों में बुलाया.
राज्य प्रतिनिधियों को ननकाना साहिब नहीं जाने देने को सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा, 'दुर्भाग्यपूर्ण'
उन्होंने इसे लेकर अकालियों, खासकर केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल पर हमला बोला. सिंह ने कहा कि उनकी सरकार ने इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए 550 करोड़ रुपए खर्च किए.
पटेल को श्रद्धांजलि नहीं देने पर गुजरात सीएम विजय रूपाणी ने की सोनिया और राहुल गांधी की निंदा
विजय रूपाणी ने ट्वीट किया, ‘जब पूरा देश सरदार पटेल की जयंती पर श्रद्धांजलि दे रहा है तो यह दुखद है.लेकिन चौंकाने वाला नहीं है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी में इस दिग्गज नेता को श्रद्धांजलि देने का सामान्य शिष्टाचार भी नहीं है. लौह पुरुष के लिए इस तरह का निरादर विश्वास से परे है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं