दिल्‍ली के रामलीला मैदान में 500 ICU बेड का अस्‍थाई अस्पताल तैयार, शनिवार से होगा शुरू

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को इस अस्थाई अस्पताल का दौरा किया. शनिवार से 250 इनसेंटिव केयर यूनिट (ICU) बेड के साथ यह अस्थाई अस्पताल शुरू हो जाएगा.

दिल्‍ली के रामलीला मैदान में 500 ICU बेड का अस्‍थाई अस्पताल तैयार, शनिवार से होगा शुरू

सीएम केजरीवाल ने रामलीला मैदान में बनाए गए 500 आईसीयू बेड के अस्‍थायी अस्‍पताल का दौरा किया

नई दिल्ली:

ऐतिहासिक रामलीला मैदान में दिल्ली सरकार का 500 ICU बेड का अस्थाई अस्पताल तैयार है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को इस अस्थाई अस्पताल का दौरा किया. शनिवार से 250 इनसेंटिव केयर यूनिट (ICU) बेड के साथ यह अस्थाई अस्पताल शुरू हो जाएगा. 250 बेड्स बाद में शुरू होंगे. यह अस्पताल दिल्ली सरकार के सबसे बड़े कोरोना अद्यतन लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल का एक्सटेंशन है.

स्पूतनिक लाइट हो सकती है भारत में पहली सिंगल डोज कोरोना वैक्सीन, जून में बातचीत : सूत्र

इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि एलएनजेपी अस्पताल में 250 आईसीयू बेड और चालू हो रहे हैं. इसी के साथ, 250 आईसीयू बेड और बनाए जा रहे हैं, वे 250 आईसीयू बेड परसों तक चालू हो जाएंगे. इस तरह, एलएनजेपी अस्पताल से अटैच रामलीला मैदान में लगभग 500 आईसीयू बेड चालू हो रहे हैं. उन्‍होंने कहा, 'इस आईसीयू बेड का पूरा सेटअप मात्र 15 दिन के अंदर तैयार किया गया है. मैं 15 दिन पहले यहां पर देखने आया था, तब यहां पूरा मैदान होता था. हमारे डॉक्टर्स, पैरामेडिकक्स स्टाफ, इंजीनियर और वर्कर्स ने मिलकर रात-दिन 24 घंटे मेहनत की और बिल्कुल युद्ध स्तर पर मिशन मोड में यह 500 आईसीयू बेड तैयार किए हैं.परसों हम लोग जीटीबी अस्पताल में गए थे. वहां पर भी इसी तरह से 500 आईसीयू बैड तैयार हुए हैं. दिल्ली में अब लगभग 1000 और नए आईसीयू बेड तैयार हो गए हैं.' सीएम ने कहा कि इसी तरह, 200 आईसीयू बेड राधा स्वामी सत्संग ब्यास छतरपुर में तैयार हो रहे हैं. अब यह कुल 1200 नए आईसीयू बेड हो जाएंगे. उन्‍होंने कहा कि दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी थी और इसमें सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट और केंद्र सरकार ने हमारी मदद की. अब हम सबको मिलकर यह कोशिश करनी है कि किस तरह जल्दी से जल्दी लोग वैक्सीन की व्यवस्था करें और लाएं, ताकि लोगों को वैक्सीन लग सके.गौरतलब है कि कोरोना के दूसरी लहर में ICU बेड की जरूरत के मद्देनजर दिल्ली में इससे पहले भी 500 बेड का एक अस्थायी अस्पताल बनाया गया है. GTB अस्पताल के सामने इस अस्पताल को मात्र 10 दिनों में तैयार किया गया था. इस अस्पताल में ऑक्सीजन स्टोर करने के लिए ऑक्सीजन टैंक भी लगाए गए हैं. वैसे दिल्‍ली के लिहाज से यह खबर राहतभरी है कि देश की राजधानी में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या लगातार कम हो रही है. इस कारण संक्रमण दर भी गिरावट के साथ यह 12% पर आ गई है. 

Remdesivir से ऑक्सीजन सिलेंडर तक के नाम पर ठगी, पुलिस ने 100 से ज्यादा FIR दर्ज कीं

सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि दिल्‍ली में शुक्रवार को करीब 8500 केस आए हैं.दिल्ली में 10 अप्रैल के बाद पहली बार 10 हज़ार से कम नए कोरोना मरीज मिले हैं. केजरीवाल ने यह भी ऐलान किया था कि दिल्ली सरकार कोविड-19 के कारण कमाने वाले सदस्यों को खोने वाले परिवारों की वित्तीय मदद करेगी और महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा का एवं अन्य खर्च वहन करेगी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कोविड-19: कैसे पहनें सही और सुरक्ष‍ित तरीके से मास्क, जानें..