MP मोहन डेलकर की मौत की जांच करेगी SIT, महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने विधानसभा में बताया

महाराष्ट्र (Maharashtra) के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने राज्य विधानसभा को बताया कि लोकसभा सदस्य मोहन डेलकर (Mohan Delkar) की मुंबई में हुई मौत की जांच एक विशेष जांच टीम (SIT) करेगी.

MP मोहन डेलकर की मौत की जांच करेगी SIT, महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने विधानसभा में बताया

मोहन डेलकर का शव मुंबई के एक होटल में पाया गया था.

खास बातें

  • SIT को सौंपा जांच का जिम्मा
  • लोकसभा सदस्य थे मोहन डेलकर
  • होटल में मिला था डेलकर का शव
मुंबई:

महाराष्ट्र (Maharashtra) के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने मंगलवार को यहां राज्य विधानसभा को बताया कि लोकसभा सदस्य मोहन डेलकर (Mohan Delkar) की मुंबई में हुई मौत की जांच एक विशेष जांच टीम (SIT) करेगी. दादरा एवं नगर हवेली से सात बार लोकसभा सदस्य निर्वाचित हुए डेलकर का शव 22 फरवरी को मुंबई के एक होटल में पाया गया था.

मंत्री अनिल देशमुख ने कहा, ‘‘डेलकर ने अपने सुसाइड नोट में कहा था कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है और वह प्रफुल्ल पटेल के दबाव में हैं, जो दादरा एवं नगर हवेली के प्रशासक हैं.''

दादरा नगर हवेली के सांसद के खुदकुशी मामले की जांच करवाएं महाराष्ट्र के गृहमंत्री : कांग्रेस

देशमुख ने कहा कि डेलकर के सुसाइड नोट में यह जिक्र किया गया है कि उन्हें पटेल से यह धमकी मिल रही थी कि उनका सामाजिक जीवन खत्म हो जाएगा. देशमुख ने कहा, ‘‘डेलकर की पत्नी और बेटे ने भी मुझे पत्र लिख कर यह चिंता प्रकट की है.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: क्या है सांसद मोहन डेलकर की मौत का राज?



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)