कोरोना से देश की हालात पर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर जोरदार प्रहार : 'आम खाना ठीक था, आमजन तो...'

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने कोविड के कारण बिगड़ी परिस्थितियों को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है.

कोरोना से देश की हालात पर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर जोरदार प्रहार : 'आम खाना ठीक था, आमजन तो...'

राहुल गांधी ने कई मुद्दों को लेकर पीएम मोदी का एक साथ घेराव किया (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने कोविड के कारण बिगड़ी परिस्थितियों को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ना कोरोना पर क़ाबू, न पर्याप्त वैक्सीन, न रोज़गार, न किसान-मज़दूर की सुनवाई, न MSME सुरक्षित, ना मध्यवर्ग संतुष्ट... उन्होंने लिखा कि आम खाना ठीक था, आम जन को तो छोड़ देते. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में केंद्र सरकार को एक साथ कई मामलों पर घेरा. बताते चलें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामलों और बिगड़ते हालातों को लेकर राहुल गांधी समेत तमाम विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार पर लगातार सवाल उठाती रही हैं. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में इस वक्त कोरोना के मामले सर्वाधिक हैं. रोजाना आने वाले मामले 1.5 लाख के आंकड़े को पार कर चुके हैं. कई राज्य वैक्सीनेशन की कमी को लेकर सवाल उठा रहे हैं और उधर किसान पिछले कई महीनों से अपनी मांगों के साथ दिल्ली की सीमाओं पर बैठे हुए हैं. इसके अलावा बिगड़ती अर्थव्यवस्था और रोजगार की समस्या भी चर्चा के केंद्र में रही है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसी के साथ राहुल गांधी ने आम खाने का भी जिक्र किया. आपको बताते चलें कि 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बॉलीवुड एक्टर अक्षर कुमार के साथ गैर राजनीतिक इंटरव्यू खासा चर्चा में रहा था. राहुल गांधी ने आज के हालातों में उसका जिक्र करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा है.