पीएम मोदी आज पंजाब के जालंधर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 को जालंधर,16 को पठानकोट और 17 फरवरी को पंजाब के अबोहर में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

Punjab Assembly Election 2022: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के चुनाव प्रचार अभियान को धार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14,16 और 17 फरवरी को पंजाब में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसके तहत मालवा, दोआबा और माझा क्षेत्र को कवर किया जाएगा. बीजेपी के एक नेता ने बुधवार को यह जानकारी दी. पंजाब की 117 सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 फरवरी को चुनाव होने जा रहा है.

प्रदेश भाजपा महासचिव सुभाष शर्मा ने बताया कि पंजाब में एनडीए के प्रचार अभियान को धार देने के लिए प्रधानमंत्री 14,16 और 17 फरवरी को तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री 14 फरवरी को जालंधर में पहली जनसभा को, 16 फरवरी को पठानकोट में दूसरी और 17 फरवरी को अबोहर में तीसरी जनसभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह प्रधानमंत्री राज्य के तीनों क्षेत्रों --दोआबा में जालंधर, माझा में पठानकोट और मालवा में अबोहर को कवर कर लेंगे. ''

शर्मा ने दावा किया, ‘‘प्रधानमंत्री की जनसभाएं राज्य में राजनीतिक माहौल को बदलकर रख देंगी और चुनाव लड़ रहे सभी एनडीए उम्मीदवारों का मनोबल बढ़ाएंगी. मोदी ने आठ फरवरी को राज्य में डिजिटल माध्यम से अपनी पहली रैली की थी.

Featured Video Of The Day
Mokama Dularchand Murder के बाद Ravi Kishan को धमकी! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article