बिहार में कोरोना के करीब 8 हजार नए मामले आए, एक चौथाई मरीज सिर्फ पटना में मिले

बिहार में अबतक कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,15,427 हो गई है.बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण से जिन 34 मरीजों की मौत हुई.

बिहार में कोरोना के करीब 8 हजार नए मामले आए, एक चौथाई मरीज सिर्फ पटना में मिले

Bihar Corona Cases Today

पटना:

बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 34 और मरीजों की मौत हुई है. बिहार में इस महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या शनिवार तक बढ़कर 1,722 हो गई है. इस दौरान 7,870 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इनमें से सबसे अधिक 1,898 मरीज राजधानी पटना के हैं.राज्य में अबतक कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,15,427 हो गई है.बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण से जिन 34 मरीजों की मौत हुई.

उनमें पटना के 12, भागलपुर के चार, दरभंगा के तीन, भोजपुर- मुंगेर- मुजफ्फरपुर- नालंदा- सिवान एवं सुपौल के दो-दो, जहानाबाद- खगड़िया-शिवहर के एक-एक मरीज शामिल हैं. वहीं, गया में 610, मुजफ्फरपुर में 541, बेगूसराय में 326, भागलपुर में 322, पश्चिम चंपारण में 269, सारण में 256, मुंगेर 255, सहरसा में 247, औरंगाबाद में 215, रोहतास एवं सिवान में 188-188, जहानाबाद में 186, वैशाली में 167, पूर्णिया में 153, पूर्वी चंपारण में 149, गोपालगंज में 147, समस्तीपुर में 143, भोजपुर में 138, मधुबनी में 127 केस मिले हैं.

नवादा में 115, मधेपुरा में 110, नालंदा में 109, जमुई एवं शेखपुरा में 103-103, लखीसराय में 102, बक्सर में 100, अरवल में 94, बांका में 74, अररिया में 71, कटिहार में 70, सुपौल में 61 तथा दरभंगा में 60 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि गत 24 घंटे में हुई है.पिछले साल महामारी की चपेट में अबतक 3,15,427 लोग आ चुके हैं, जिनमें से 2,74,207 मरीज ठीक हुए हैं। ठीक होने वाले मरीजों में गत 24 घंटे में संक्रमण मुक्त हुए 1,804 मरीज शामिल हैं.

गौरतलब है कि देश में लगातार तीसरे कोरोना (Coronavirus) के 2 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 2,34,692 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 1341 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटों में 1,23,354 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है. देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1,45,26,609 हो गई है. अब तक कोरोना से कुल 1,26,71,220 लोग स्वस्थ हुए हैं. फिलहाल देश में 16,79,740 लोगों का इलाज चल रहा है. देश में कोविड की शुरुआत से अबतक 1,75,649 लोगों की जान जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक,पिछले 24 घंटे में 30,04,544 लोगों को वैक्सीन दी गई. अब तक 11,99,37,641 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

देस की बात : अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में कोरोना से बिगड़ रहे हालात



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)