महाराष्ट्र: भगवा शॉल के साथ महिलाओं को नहीं मिली सिनेमाघर में एंट्री, BJP ने शिवसेना को कहा- ‘हरा खून’

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की महाराष्ट्र इकाई ने एक घटना को लेकर सत्तारूढ़ शिवसेना पर निशाना साधा है. जिसमें कुछ महिलाओं को नासिक के एक सिनेमाघर में हिंदी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' देखने के लिए प्रवेश करने से पहले कथित तौर पर भगवा शॉल उतारने को कहा गया था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने आई महिलाओं को भगवा शॉल हटाने के लिए कहा गया था.
मुंबई:

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की महाराष्ट्र इकाई ने एक घटना को लेकर सत्तारूढ़ शिवसेना पर निशाना साधा है. जिसमें कुछ महिलाओं को नासिक के एक सिनेमाघर में हिंदी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) देखने के लिए प्रवेश करने से पहले कथित तौर पर भगवा शॉल उतारने को कहा गया था. बीजेपी ने इस घटना को लेकर बृहस्पतिवार को शिवसेना की आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से सवाल किया कि क्या यही उनका हिंदुत्व है.

ये भी पढ़ें- Ruchi Soya FPO: बाबा रामदेव की कंपनी Ruchi Soya का FPO लॉन्च, पढ़ें पूरी डिटेल

नासिक के एक सिनेमाघर में बुधवार को 'द कश्मीर फाइल्स' देखने आईं कुछ महिलाओं को कथित तौर पर सिनेमाघर में प्रवेश करने से पहले उनके भगवा शॉल को हटाने के लिए कहा गया था. इस घटना को लेकर राज्य की बीजेपी इकाई ने एक ट्विटर पोस्ट में कहा, ‘‘द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने के लिए नासिक में भगवा शॉल पहन कर आईं महिलाओं को सिनेमाघर में प्रवेश देने से पहले शॉल हटाने के लिए कहा गया था. उद्धव जी, क्या यह आपके हिंदुत्व का रूप है ?''

बीजेपी ने हिंदुत्व के प्रति शिवसेना की प्रतिबद्धता पर सवाल खड़े करते हुए अपने ट्वीट में ‘‘हरा खून'' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया और दावा किया कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी अब ‘‘जनाब सेना'' बन गई है,

‘द कश्मीर फाइल्स' फिल्म के निर्माता अभिषेक अग्रवाल एवं निर्देशक विवेक अग्निहोत्री हैं. ये फिल्म 1990 के दशक में कश्मीर घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन एवं नरसंहार पर आधारित है. फिल्म 11 मार्च को रिलीज हुई है। अनुपम खेर, पल्लवी जोशी एवं मिथुन चक्रवर्ती इसमें मुख्य भूमिका में हैं. मध्य प्रदेश और गुजरात समेत कुछ बीजेपी शासित राज्यों ने फिल्म को कर मुक्त किया है.

VIDEO: योगी आदित्‍यनाथ लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम में लेंगे शपथ, भव्‍य समारोह के लिए तैयारियां जारी


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India vs SA: Women T20 World Cup Final की सुपर संडे जंग! पहली बार चैंपियन बनेगी कौन? | Live Update
Topics mentioned in this article