विरार अस्पताल में आग: 13 मरीजों की मौत, PM मोदी ने की 2 लाख के मुआवजे की घोषणा

महाराष्ट्र के विरार के एक अस्पताल में लगी आग की घटना को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट कर बताया गया है कि जान गंवा चुके मरीजों के परिवार को 2-2 लाख रुपए दिए जाएंगे. वहीं गंभीर रूप से घायल मरीजों के परिवारों को 50,000 का मुआवजा दिया जाएगा.

विरार अस्पताल में आग: 13 मरीजों की मौत, PM मोदी ने की 2 लाख के मुआवजे की घोषणा

विरार के विजय वल्लभ अस्पताल में लगी आग, 13 कोविड मरीजों की मौत.

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र के विरार के एक अस्पताल में लगी आग की घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है. इस घटना में 13 कोविड मरीजों की मौत हो गई है. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट कर पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की घोषणा की गई है. ट्वीट के मुताबिक, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से इस घटना में जान गंवा चुके मरीजों के परिवार को 2-2 लाख रुपए दिए जाएंगे. वहीं घटना में गंभीर रूप से घायल मरीजों के परिवारों को 50,000 का मुआवजा दिया जाएगा.

पीएमओ की ओर से ट्वीट कर बताया गया कि पीएम ने विरार की आग की दुखद घटना में जान गंवाने वाले मरीजों के परिजनों के लिए सांत्वना व्यक्त की है और घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.  

पीएम के एक अन्य ट्वीट में घोषणा कर बताया गया कि पीएम मोदी ने मृतकों के परिवारों को 2 लाख का मुआवजा और घायल हुए लोगों के परिजनों को 50,000 का मुआवजा देने का ऐलान किया है.

बता दें कि विरार के विजय वल्लभ अस्पताल में गुरुवार देर रात आग लग गई थी. आग यहां पर इंटेसिव केयर यूनिट में लगी थी, जिसके चलते 13 कोविड मरीजों की जान चली गई है. अस्पताल के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि यहां घटना के वक्त करीबन 90 मरीज भर्ती थे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आग लगने के बाद मरीजों और मेडिकल स्टाफ के बीच हंगामा मच गया. अस्पताल के स्टाफ ने तुरंत मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया. कुछ लोगों ने दावा किया था कि अस्पताल में घटना के वक्त कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था, लेकिन अस्पताल के अधिकारी ने इसे खारिज किया है.