कर्नाटक में वीकैंड कर्फ्यू लागू, आंध्र प्रदेश, केरल और पश्चिम बंगाल में भी तेजी से फैल रहा कोरोना 

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. एक दिन में Covid-19 केसों में 10.7 फीसदी का उछाल देखा गया है. पिछले 24 घंटे में 37,379 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए हैं.

कर्नाटक में वीकैंड कर्फ्यू लागू, आंध्र प्रदेश, केरल और पश्चिम बंगाल में भी तेजी से फैल रहा कोरोना 

देशभर में अब तक कोरोना की वजह से 482,017 लोग मर चुके हैं.

नई दिल्ली:

भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों ने भी चिंता बढ़ा दी है. कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में ओमिक्रॉन के 147 मामले दर्ज किए गए हैं. बढ़ते कोरोना के मामलों के मद्देनजर शुक्रवार से वीकैंड कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया गया है. साथ ही रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू भी लगा दिया गया है. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2,479 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30,13,326 हो गयी, जबकि चार और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 38,355 पर पहुंच गयी. 288 रोगी संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 29,61,410 हो गयी. कर्नाटक में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 13,532 हो गयी है.

यूपी में सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद, नाइट कर्फ्यू का वक्त बढ़ा, शादियों में सीमित होंगे मेहमान

वहीं केरल की बात करें तो राज्य में कोविड-19 के 3,640 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,49,489 हो गई है. वहीं, संक्रमण से 453 और मौतों के बाद मृतक संख्या बढ़कर 48,637 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी. मौत के नए मामलों में 423 ऐसे मामले में भी शामिल हैं जिन्हें किन्हीं कारणवश पूर्व में मृतक संख्या में नहीं जोड़ा गया था. इनमें से 30 मरीजों की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई.

आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 334 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,77,942 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी. बुलेटिन में कहा गया है कि महामारी से एक और मरीज की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,499 हो गयी. इससे पहले राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 122 नये मामले सामने आए थे. कोविड-19 के 95 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 20,61,927 हो गयी है. इसमें कहा गया है कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,516 हो गई है.

कोरोना का कहर : बिहार में स्कूल-कॉलेज और धर्मस्थल बंद, शादियों में सीमित संख्या में मेहमान होंगे शामिल

पश्चिम बंगाल में मंगलवार को 9,073 नए मामले दर्ज किए और 16 मौतें हुईं. राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 25,475 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 3,768 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं, जिससे ठीक होने वालों की कुल संख्या 16,19,061 हो गई है. रिकवरी रेट 97.28 फीसदी है. संक्रमण से मरने वालों की संख्या 19,810 हो गई है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

देस की बात : कोरोना की तीसरी लहर के बीच दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू, क्या मुंबई में लॉकडाउन की जरूरत?