जियो ने लॉन्च किया 'सबसे किफायती' JioPhone Next, इस दिन आएगा बाजार में, जानें खासियतें

रिलायंस इंडस्ट्रीज की 44वीं एनुअल जनरल मीटिंग में एक बड़ी घोषणा की गई है. मुकेश अंबानी ने अब जियो नेटवर्क के बाद अब जियो के स्मार्टफोन की घोषणा की है. अब जियो का जियोफोन नेक्स्ट 4जी स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है, इसे गूगल के साथ डेवलप किया गया है.

जियो ने लॉन्च किया 'सबसे किफायती' JioPhone Next, इस दिन आएगा बाजार में, जानें खासियतें

JioPhone Next लॉन्च, मुकेश अंबानी ने की घोषणा.

नई दिल्ली:

रिलायंस इंडस्ट्रीज की 44वीं एनुअल जनरल मीटिंग में एक बड़ी घोषणा की गई है. मुकेश अंबानी ने अब जियो नेटवर्क के बाद अब जियो के स्मार्टफोन की घोषणा की है. अब जियो का जियोफोन नेक्स्ट 4जी स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है, इसे गूगल के साथ डेवलप किया गया है. अंबानी ने बताया कि उन्होंने पिछले साल गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से बात की थी कि गूगल और जियो को मिलकर एक नेक्स्ट जेनरेशन, ढेर सारे फीचर्स से लैस लेकिन सस्ता फोन बनाना चाहिए, जो 2G यूजरों को पहली बार इंटरनेट तक पहुंच दिलवाने में कारगर हो.

इस घोषणा के बाद सुंदर पिचाई ने भी एक ट्वीट कर इस पार्टनरशिप को लेकर गूगल का एक ब्लॉग साझा किया है. पिचाई ने कहा कि  गूगल क्लाउड और जियो के बीच एक नई 5जी साझेदारी एक अरब से अधिक भारतीयों को तेज इंटरनेट से जुड़ने में मदद करेगी.

क्या है फोन की खासियत 

- JIOPHONE NEXT को खासतौर पर भारतीय बाजारों के लिए बनाया गया है.

- यह एक फुली फीचर्ड स्मार्टफोन में है, जिसमें गूगल और जियो के सभी एप्लीकेशन मौजूद होंगे. वहीं, यूजर्स एंड्रॉयड के प्लेस्टोर को भी एक्सेस कर पाएंगे और सभी एंड्रॉयड ऐप्स को यूज कर पाएंगे.

- यह स्मार्टफोन ऑप्टिमाइज्ड एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम से पॉवर्ड है. 

- इसमें वॉइस असिस्टेंट, स्क्रीन टेक्स्ट को ऑटोमेटिक रीड-अलाउड करने की सुविधा, लैंग्वेज ट्रांसलेशन, ऑगमेन्टेड रिएलिटी फिल्टर्स के साथ स्मार्ट कैमरा जैसे फीचर्स हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

- यह स्मार्टफोन इस साल 10 सितंबर, 2021 को गणेश चतुर्थी के अवसर पर बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा.