'भारत की बढ़ती ताकत का सबूत, हम यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकाल पा रहे': सोनभद्र की रैली में बोले पीएम मोदी

इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष खाासकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'जो लोग सशस्‍त्र बलों के शौर्य और मेक इन इंडिया पर सवाल उठाते हैं, वे देश को कभी मजबूत नहीं बना सकते.'

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पीएम मोदी ने यूपी के सोनभद्र में एक रैली को संबोधित किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत की बढ़ती ताकत के कारण ही हम यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने में सक्षम हो पा रहे हैं. पीएम ने यह बात उत्‍तर प्रदेश के सोनभद्र में एक रैली को संबोधित करते हुए कही. उन्‍होंने यह भी कहा कि भारत अपने नागरिकों को यूक्रेन से वापस लाने में कोई भी कसर बाकी नहीं रखेंगे. न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, सोनभद्र में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'भारत की बढ़ती ताकत के कारण हम यूक्रेन के अपने नागरिकों को निकाल पा रहे हैं.'  

इस दौरान उन्‍होंने विपक्ष खाासकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'जो लोग सशस्‍त्र बलों के शौर्य और मेक इन इंडिया पर सवाल उठाते हैं, वे देश को कभी मजबूत नहीं बना सकते.'बता दें, यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित देश लाने के मसले पर पीएम मोदी ने हाल के दिनों में अपने मंत्रियों और अधिकारियों के साथ ताबड़तोड़  बैठकें की हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को बताया कि भारत ने युद्ध प्र्भावित यूक्रेन से पिछले 24 घंटों में अपने 1377 नागरिकों को सुरक्षित निकाला है. 

गौरतलब है कि युद्ध प्रभावित यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के सरकार के प्रयास समय के साथ गति पकड़ रहे हैं. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, संकटग्रस्‍त यूक्रेन के पड़ोसी देशों के लिए 31 निकासी उड़ानें संचालित की जाएंगी और इस देश में फंसे 6300 से अधिक लोगों का वतन वापस लाया जाएगा. ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) के अंतर्गत ये उड़ानें एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्‍सप्रेस, इंडिगो, स्‍पाइस जेट और इंडियन एयर फोर्स द्वारा संचालित की जाएंगी. 

- ये भी पढ़ें -

* अशनीर ग्रोवर अब कर्मचारी, निदेशक, संस्थापक नहीं, उनका परिवार गड़बड़ियों में था शामिल, BharatPe का आरोप
* 31 फ्लाइट्स 8 मार्च तक 6300 से अधिक भारतीयों को यूक्रेन से लाएंगी भारत : रिपोर्ट
* शार्प शूटरों और दिल्ली पुलिस के बीच जबर्दस्त मुठभेड़, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा बाहरी उत्तरी जिला

VIDEO: यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच अर्थव्यवस्था पर असर, लोगों को जरूरी सामान की हो रही किल्लत

Featured Video Of The Day
World Cup Final से पहले भारतीयों की फेवरिट बनी Jemimah, South Africa को धूल चटाएगी Indian Team?
Topics mentioned in this article