भारत और अमेरिका ने यूक्रेन में स्थिति पर की चर्चा, इन मुद्दों पर भी हुई बात

विदेश मंत्रालय (एमईए) ने एक बयान में कहा, ‘‘एफओसी ने दक्षिण एशिया, हिंद-प्रशांत क्षेत्र, पश्चिम एशिया और यूक्रेन की स्थिति से संबंधित समकालीन क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करने का एक मूल्यवान अवसर प्रदान किया.’’

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘दोनों पक्षों ने एक स्वतंत्र, खुले, समावेशी, शांतिपूर्ण और समृद्ध हिंद-प्रशांत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी.
नई दिल्ली:

भारत और अमेरिका ने सोमवार को यूक्रेन की स्थिति के साथ-साथ हिंद-प्रशांत क्षेत्र और पश्चिम एशिया के घटनाक्रम पर व्यापक चर्चा की. वार्ता में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने किया, जबकि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अमेरिका की राजनीतिक मामलों की उप विदेश मंत्री विक्टोरिया नुलांड ने किया.

भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका की अपनी तीन देशों की यात्रा के तहत नुलांड दिल्ली में हैं. भारत-अमेरिका विदेश कार्यालय परामर्श (एफओसी) के ढांचे के तहत हुई वार्ता के बाद जारी एक बयान में कहा गया है कि दोनों पक्ष भारत-अमेरिका ‘टू प्लस टू' मंत्रिस्तरीय बैठक की प्रतीक्षा कर रहे हैं. ‘टू प्लस टू' रक्षा और विदेश मंत्रिस्तरीय वार्ता मूल रूप से नवंबर में होने वाली थी.

विदेश मंत्रालय (एमईए) ने एक बयान में कहा, ‘‘एफओसी ने दक्षिण एशिया, हिंद-प्रशांत क्षेत्र, पश्चिम एशिया और यूक्रेन की स्थिति से संबंधित समकालीन क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करने का एक मूल्यवान अवसर प्रदान किया.''

इसने कहा कि श्रृंगला और नुलांड आपूर्ति श्रृंखलाओं, महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों, स्वास्थ्य सुरक्षा, जलवायु कार्यों और स्वच्छ ऊर्जा और आतंकवाद पर भारत-अमेरिका वैश्विक साझेदारी को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए. विदेश मंत्रालय ने कहा कि श्रृंगला और नुलांड क्षेत्रीय मुद्दों पर नियमित बातचीत और परामर्श जारी रखने पर सहमत हुए.

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘दोनों पक्षों ने एक स्वतंत्र, खुले, समावेशी, शांतिपूर्ण और समृद्ध हिंद-प्रशांत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी. क्वाड लीडर्स मीटिंग्स के बाद, उन्होंने भारत-प्रशांत क्षेत्र में देशों के लिए क्वाड के सकारात्मक और रचनात्मक एजेंडे को जल्दी से लागू करने की इच्छा व्यक्त की.''

उसने कहा, ‘‘उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में दोनों प्रतिनिधिमंडलों के बीच घनिष्ठ सहयोग का उल्लेख किया, जहां भारत वर्तमान में एक अस्थायी सदस्य है और संयुक्त राष्ट्र सहित बहुपक्षीय मंचों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों में सहयोग को तेज करने की अपनी इच्छा दोहरायी.''

Advertisement

विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों ने भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी के तहत विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा की. बयान में कहा गया है, ‘‘दोनों पक्षों ने नियमित उच्च स्तरीय वार्ता और जुड़ाव का स्वागत किया, जिसमें द्विपक्षीय तंत्र की उपयोगी बैठकें शामिल हैं, जिससे द्विपक्षीय एजेंडे के सभी स्तंभों पर सहयोग तेज हुआ.''

यह भी पढ़ें:
Ukraine में Russian बमबारी से 6 की मौत, "शॉपिंग सेंटर" के बाहर मिले शव, धमाके से फटी जमीन
यूक्रेन युद्ध के बीच 3 रूसी अंतरिक्ष यात्री पहुंचे ISS, अमेरिकी साथियों ने किया ‘स्‍वागत'
यूक्रेन में मारे गए छात्र के पार्थिव शरीर को माता-पिता ने किया दान, गांववाले दे रहे श्रद्धांजलि

Advertisement

यूक्रेन में मारे गए भारतीय छात्र नवीन का पार्थिव शरीर बेंगलुरु पहुंचा, एक मार्च को हुई थी मौत | पढ़ें

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mokama Dularchand Murder Case में Anant Singh गिरफ्तार, क्या बदलेंगे चुनावी समीकरण? | Bihar Election
Topics mentioned in this article