Haryana News: स्वास्थ्य केंद्र के बेंच पर तीन घंटे तड़पती रही महिला ने बच्चे को दिया जन्म, मौत

.ग्रामीणों ने दावा किया कि प्रसव पीड़ा होने पर कृष्णा नामक महिला जब स्वास्थ्य केंद्र पहुंची तो वहां सफाई कर्मचारी के अलावा कोई नहीं मिला.

Haryana News: स्वास्थ्य केंद्र के बेंच पर तीन घंटे तड़पती रही महिला ने बच्चे को दिया जन्म, मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर.

जींद:

हरियाणा (Haryana) के जींद जिले के सफीदों के मुआना गांव के स्वास्थ्य केंद्र (Health Center) में एक महिला ने बेंच पर ही शिशु को जन्म दिया हालांकि, कुछ ही समय में नवजात की मौत हो गयी . ग्रामीणों ने इसकी जानकारी दी .ग्रामीणों ने दावा किया कि प्रसव पीड़ा होने पर कृष्णा नामक महिला जब स्वास्थ्य केंद्र पहुंची तो वहां सफाई कर्मचारी के अलावा कोई नहीं मिला. उन्होंने बताया कि वहां न तो डाक्टर और न ही नर्स मौजूद थीं. उन्होंने बताया कि सफाईकर्मियों से नंबर लेकर नर्स को फोन मिलाया तो उसने कहा कि उसके पास सोमवार दोपहर दो बजे तक कोई समय नहीं है.

हरियाणा के खिलाफ दिल्‍ली जल बोर्ड की अवमानना याचिका SC ने खारिज की, कहा- फिर कोर्ट न आएं

ग्रामीणों का कहना था कि इसके बाद गर्भवती महिला को अस्पताल के बेंच पर लिटाया गया और वह दर्द से करीब तीन घंटे तक वहां तड़पती रही और आखिर में बेंच पर ही उसने बच्चे को जन्म दे दिया, कुछ ही देर में पैदा हुए बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई.

हरियाणा-गुजरात में स्कूल-कॉलेज खुले, जानिए पंजाब समेत किन राज्यों में अगले हफ्ते से चलेंगी कक्षाएं

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनजीत सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है और वो इस मामले में जांच करवाएंगे और जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी .



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)