Gold Price Today : इतना महंगा हो गया सोना, चांदी भी उछली, खरीदने से पहले चेक कर लें रेट

Gold Silver Price, 13th April 2021: मंगलवार को सोना प्रति 10 ग्राम पर 40 रुपए यानी कि 100 ग्राम पर 400 रुपए चढ़कर बिक रहा है. आज 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 45,750 रुपए है. वहीं, चांदी के दामों में उछाल दिखी है.

Gold Price Today : इतना महंगा हो गया सोना, चांदी भी उछली, खरीदने से पहले चेक कर लें रेट

Gold Prices today: सोने-चांदी के दामों में दिखा उछाल.

नई दिल्ली:

Gold-Silver Rate Updates : सोने के दामों में लगातार दो दिन गिरावट दिखने के बाद फिर से तेजी दिखी है. मंगलवार को सोना प्रति 10 ग्राम पर 40 रुपए यानी कि 100 ग्राम पर 400 रुपए चढ़कर बिक रहा है. आज 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 45,750 रुपए है. वहीं, चांदी के दामों में उछाल दिखी है.

हालांकि, बता दें कि सोना अब भी अपने रिकॉर्ड हाई से लगभग 10,000 रुपए सस्ता बिक रहा है. वैसे सोना अपने रिकॉर्ड हाई से 12 हजार तक सस्ता हो गया था, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में दाम ऊपर चढ़े हैं.

सोने की वायदा कीमतों में भी तेजी दिखी है. मजबूत हाजिर मांग के कारण सोमवार को सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में सोना चार रुपए की तेजी के साथ 46,597 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून के महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत चार रुपए यानी 0.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,597 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 11,865 लॉट के लिये कारोबार किया गया.

अगर अलग-अलग शहरों में सोने के दाम पर नजर डालें तो, Good Returns वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 45,700 और 24 कैरेट सोने की कीमत 49,860 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 44,750 और 24 कैरेट सोना 45,750 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 45,850 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 48,550 रुपए हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 43,800 और 24 कैरेट 47,780 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.

अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी 300 रुपए महंगी हुई है, जिसके आज कीमतें 67,200 रुपए प्रति किलो है.

कीमतों में बदलाव के बाद दिल्ली में चांदी 67,200 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत समान चल रही है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(भाषा से इनपुट के साथ)