दिल्ली के फर्नीचर मार्केट में लगी भीषण आग, आठ लोग बचाए गए

आग ने बाजार की लगभग 250 फर्नीचर और हार्डवेयर की दुकानों को अपने लपेटे में ले लिया था लेकिन 32 फायर टेंडर को कार्रवाई में उसे दबा दिया गया और अहले सुबह 3 बजे के करीब आग पर काबू पा लिया गया

दिल्ली के फर्नीचर मार्केट में लगी भीषण आग, आठ लोग बचाए गए

आग ने बाजार की लगभग 250 फर्नीचर और हार्डवेयर की दुकानों को अपने लपेटे में ले लिया था. (सांकेतिक तस्वीर)

नई दिल्ली:

बीती देर रात (शनिवार- रविवार, 10-11 अप्रैल)  दिल्ली (Delhi) के शास्त्री पार्क (Shastri Park) इलाके के फर्नीचर मार्केट में आग लग गई. अग्निशमन दस्ता ने राहत बचाव के दौरान आठ लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. इस हादसे में किसी तरह के जान के नुकसान की कोई खबर नहीं है लेकिन लाखों का माल जलकर स्वाहा हो गया है.

दिल्ली अग्निशमन सेवा में सहायक विभागीय अधिकारी, राजेश शुक्ला के अनुसार, "शास्त्री पार्क के एक फर्नीचर बाजार में आग लग गई. कॉल रिसीव करने के बाद, अग्निशमन दस्ते के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और अग्निशमन अभियान शुरू किया." उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए 32 फायर टेंडर मौजूद थे.

दिल्ली में कोरोना को लेकर कड़ी पाबंदियां : रेस्तरां, मेट्रो-बस 50% क्षमता से चलेंगे, शादी में अधिकतम 50 लोग

उन्होंने बताया, "इस अभियान में 8 लोगों को बचाया गया है और अब आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने की सूचना रात 12:45 बजे मिली थी. आग ने बाजार की लगभग 250 फर्नीचर और हार्डवेयर की दुकानों को अपने लपेटे में ले लिया था लेकिन 32 फायर टेंडर को कार्रवाई में उसे दबा दिया गया और अहले सुबह 3 बजे के करीब आग पर काबू पा लिया गया."

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दिल्ली में महिला को 25 बार चाकुओं से गोदा, आरोपी पति गिरफ्तार