दिल्ली सरकार ने मजदूरों को दिया बड़ा तोहफा, न्यूनतम वेतन बढ़ाया, 55 लाख को होगा फायदा

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में मजदूरों को मिलने वाला न्यूनतम वेतन, देश के अन्य किसी भी राज्य की तुलना में सबसे अधिक है. इस बढ़ोतरी से कम से कम 55 लाख कॉन्ट्रैक्चुअल श्रमिकों को फायदा होगा.

दिल्ली सरकार ने मजदूरों को दिया बड़ा तोहफा, न्यूनतम वेतन बढ़ाया, 55 लाख को होगा फायदा

नई दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी.

नई दिल्ली:

कोरोना महामारी के दौरान दिल्ली सरकार ने मजदूरों को बड़ी राहत दी है. दिल्ली सरकार ने महंगाई भत्ते के तहत अकुशल मजदूरों का मासिक वेतन 15,492 से बढ़ाकर 15,908 और अर्ध कुशल श्रमिकों का वेतन 17,069 से बढ़ाकर 17,537 रुपये और कुशल श्रमिकों का वेतन 18,797 से बढ़ाकर 19,291 रुपया किया है. हालांकि नई दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी. इसके अलावा सुपरवाइजर और लिपिक वर्ग के कर्मचारियों की न्यूनतम मजदूरी भी बढ़ाई गई है.

शख्स ने ईंटों को ऊपर से नीचे उतारने के लिए किया गजब जुगाड़, हर्ष गोयनका बोले- ‘मानव कल्पना को सलाम' - देखें Video

गैर मैट्रिक कर्मचारियों का मासिक वेतन 17,069 से बढ़ाकर 17,537 किया गया, लेकिन गैर स्नातक कर्मचारियों का मासिक वेतन 18,797 से बढ़ाकर 19,291 और स्नातक और इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले मजदूरों का मासिक वेतन 20,430 से बढ़ाकर 20,976 किया गया है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में मजदूरों को मिलने वाला न्यूनतम वेतन, देश के अन्य किसी भी राज्य की तुलना में सबसे अधिक है. इस बढ़ोतरी से कम से कम 55 लाख कॉन्ट्रैक्चुअल श्रमिकों को फायदा होगा.

देश प्रदेश: नौकरियों पर भारी पड़ी कोरोना महामारी, देखिए क्या है मजदूरों का हाल?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com