
अब तक संक्रमण के कुल 14,41,244 मामले सामने आ चुके हैं और 14.15 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं
दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 54 नए मामले सामने आए और पिछले एक दिन में कोविड-19 से किसी मरीज की मौत नहीं हुई. स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी सामने आई है. शहर में संक्रमण की दर 0.09 प्रतिशत है. अब तक संक्रमण के कुल 14,41,244 मामले सामने आ चुके हैं और 14.15 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं. महामारी से दिल्ली में अब तक 25,098 मरीजों की मौत हो चुकी है. आंकड़ों के अनुसार, नवंबर में कोविड से सात मरीजों की मौत हुई है. अक्टूबर में चार और सितंबर में पांच मरीजों की मौत हुई थी.
ओमिक्रॉन वेरिएंट ने बढ़ाई टेंशन
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के दक्षिण अफ्रीका में फैलने के बाद सतर्कता बरतते हुए भारत ने अपनी ट्रैवल एडवाइजरी को हाल ही सख्त बनाया है. इसके चलते अब तक विदेश यात्रा से लौटे कुल 12 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जिन्हें दिल्ली के LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुक्रवार को चार नए मामले सामने आए हें, जबकि गुरुवार तक यह संख्या 8 थी. नए मिले चार मरीजों में से दो की RTPCR रिपोर्ट पॉजिटिव आई जबकि बाकी दो में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं, जिनका टेस्ट कराया जा रहा है. सभी चार मरीजों के सैम्पल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे. इसके अलावा पिछले 8 सैंपल पहले ही जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए जा चुके हैं.
ओमिक्रॉन तेजी से बढ़ा रहा है कोरोना के मामले, 9 देशों में उछाल