Delhi Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में किसी मरीज की मौत नहीं, धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार

दिल्ली में अब तक 14,15,549 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं. रिकवरी दर 98.23 फीसदी है. 24 घंटे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 46,800 कोविड टेस्ट किए गए हैं.

Delhi Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में किसी मरीज की मौत नहीं, धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार

दिल्ली में अब तक 14,40,934 लोगों को कोरोना अपनी चपेट में ले चुका है. 

नई दिल्ली:

Delhi Corona Update : देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना की रफ्तार थमती नजर आ रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है, जिसके साथ ही अब तक मरने वालों का आंकड़ा 25098 पर बना हुआ है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोविड बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटों में दिल्ली में 34 नए केस सामने आए हैं, जिनमें से 125 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है. इसके साथ ही अब तक 14,40,934 लोगों को कोरोना अपनी चपेट में ले चुका है. 

ओमिक्रॉन पर आज रात से नए नियम, एयरपोर्ट पर घंटों करना पड़ सकता है इंतजार : सूत्र

कोरोना संक्रमण दर घटकर 0.07 फीसदी हो गई है. वहीं इस दौरान 32 मरीज ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद अब तक 14,15,549 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं. राजधानी में रिकवरी दर 98.23 फीसदी है. 24 घंटे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 46,800 कोविड टेस्ट किए गए हैं. जिनमें 36,392 RTPCR टेस्ट और 10,408 एंटीजन टेस्ट शामिल हैं. इसके साथ ही अब तक कुल 3,09,15,525 टेस्ट किए जा चुके हैं. वर्तमान में कंटेन्मेंट जोन की संख्या 106 है और कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.

Omicron ने बढ़ाई चिंता: CM अरविंद केजरीवाल ने बैठक में तैयारियों पर की चर्चा

ओमिक्रॉन वेरिएंट ने बढाई टेंशन

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने दुनियाभर के वैज्ञानिकों के टेंशन बढ़ा दी है. विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) ने इस नए वेरिएंट को लेकर चेतावनी जारी की है. WHO का कहना है कि  Omicron को लेकर लेकर जोखिम बहुत अधिक है. जिसके खतरे को भांपते हुए भारत सरकार ने विदेश यात्रियों के लिए स्क्रीनिंग और टेस्टिंग के नियम कड़े कर दिए हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कोरोना के बाद दिल्ली के अस्पताल डेंगू के मरीजों से भरे