दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर घटकर 0.2 फीसदी हुई, 24 घंटे में 158 नए केस

पिछले 24 घंटे में दिल्‍ली में केवल 158 केस दर्ज हुए हैं और संक्रमण दर घटते हुए 0.2 फीसदी पर पहुंच गई है. 16 फरवरी के बाद से सबसे कम संक्रमण दर है. 16 फरवरी को यह दर 0.17 फीसदी थी.

दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर घटकर 0.2 फीसदी हुई, 24 घंटे में 158 नए केस

पिछले 24 घंटे में दिल्‍ली में केवल 158 केस दर्ज हुए हैं (प्रतीकात्‍मक फोटो)

खास बातें

  • दिल्‍ली में इस समय 2554 एक्टिव केस
  • यह संख्‍या 16 मार्च के बाद सबसे कम है
  • दिल्‍ली में रिकवरी रेट 98.08 फीसदी हुआ
नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के नए मामलों के साथ साथ संक्रमण दर लगातार कम होती जा रही है.पिछले 24 घंटे में दिल्‍ली में केवल 158 केस दर्ज हुए हैं और संक्रमण दर घटते हुए 0.2 फीसदी पर पहुंच गई है. 16 फरवरी के बाद से सबसे कम संक्रमण दर है. 16 फरवरी को यह दर 0.17 फीसदी थी.दिल्‍ली में सक्रिय यानी एक्टिव केसों की संख्‍या भी कम होते हुए ढाई हजार के आसपास पहुंच गई है. दिल्‍ली में इस समय 2554 एक्टिव केस है यह संख्‍या 16 मार्च के बाद सबसे कम है, इससे पहले 16 मार्च को यह संख्‍या 2488 थी.

वाराणसी में भारी बारिश के बाद सड़कों पर भरा पानी, स्मार्ट सिटी के सारे दावे धुले

दिल्‍ली कोरोना केस अपडेट : 17 जून 2021 
-दिल्‍ली में रिकवरी रेट बढ़कर 98.08 फीसदी हुई. इससे पहले 28 फरवरी को भी यह दर 98.08 फीसदी थी.
-पिछले 24 घंटे में 158 केस सामने आए. इसके साथ ही केसों का कुल आंकड़ा 14,31,868 तक पहुंच गया है.

-24 घंटे में 343 मरीज डिस्चार्ज हुए. अब तक रिकवर मरीजों को कुल आंकड़ा 14,04,428 पहुंच गया है.

-पिछले 24 घंटे में 77,542 टेस्ट हुए, इसके साथ ही टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,05,49,834 (RTPCR टेस्ट 55,564 एंटीजन 21,978) हो गई है.

-कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 5799 और कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

देश में भी कोरोना के नए केसों की संख्‍या कम होते हुए 75 हजार के नीचे पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 67,208 नए COVID-19 के केस सामने आए हैं. वहीं इस दौरान कोरोना संक्रमण की चपेट में आए 2,330 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. आज आए कोरोना के नए मामलों के साथ देश में अब तक कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 29,700,313 पर पहुंच गया है. बीते 24 घंटों में 1,03,570 लोग कोरोना संक्रमण को हराकर स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ही देश में अब कुल सक्रिय मामलों का आंकड़ा घटकर 8,26,740 पर पहुंच गया है.