दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से नहीं हुई एक भी मौत, 66 नए मामले आए सामने

पिछले 24 घंटे में 66 कोविड-19 मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण दर 0.09 फीसदी है. सक्रिय मरीजों की संख्या 587 है, जिनमें से होम आइसोलेशन में 159 मरीज हैं.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से नहीं हुई एक भी मौत, 66 नए मामले आए सामने

प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली:

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. इससे पहले 18 जुलाई को भी मौत का आंकड़ा शून्य था. वहीं, दिल्ली में अब तक कोरोना से कुल 25,041 लोग जान गंवा चुके हैं. नए मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 66 कोविड-19 मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण दर 0.09 फीसदी है. सक्रिय मरीजों की संख्या 587 है, जिनमें से होम आइसोलेशन में 159 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार 13वें दिन 0.04 फीसदी है. वहीं, रिकवरी दर लगातार आठवें दिन 98.21 फीसदी है. 

- 24 घंटे में सामने आए 66 केस, कुल आंकड़ा 14,35,844
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 52 मरीज, कुल आंकड़ा 14,10,216
- 24 घंटे में हुए 76,308 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,31,87,570 (RTPCR टेस्ट 51,670 एंटीजन 24,638)
- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 317
- कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी

'झूठ बोल रही केंद्र सरकार' : छत्तीसगढ़ में ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौतों का होगा ऑडिट

देश की राजधानी में कोरोना वायरस के मामले कम होने के साथ ही पाबंदियों में कुछ और रियायतें दी गई हैं. अब सिनेमा/थिएटर और मल्टीप्लेक्स 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे. वहीं, मेट्रो और बसें 100 फीसदी क्षमता के साथ चल सकेंगी. ये छूट सोमवार से लागू होंगी. इसके अलावा DTC और क्लस्टर की बसें भी 100% सीटिंग क्षमता के साथ चल सकेंगी, अभी तक ये भी 50% क्षमता के साथ चल रही थीं. वहीं, अंतिम संस्कार में अब 20 की जगह 100 लोग, शादी समारोह में 50 की जगह 100 लोग शामिल की इजाजत दे दी गई है.

बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन सितंबर तक आ सकती है : AIIMS प्रमुख NDTV से बोले

बता दें, देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में पहले की तुलना में कमी देखी जा रही है लेकिन, यह अभी 40 हजार के आसपास बने हुए हैं. कोरोना के नए मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है.  पिछले 24 घंटे में देश में 39,097 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए. जबकि शुक्रवार यानी कल 35,342 नए मामले सामने आए थे. वहीं, 24 घंटे के दौरान 546 लोगों की घातक वायरस की वजह से मौत हुई है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दिल्ली में 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमाघर, पूरी क्षमता के साथ मेट्रो को मंजूरी