तूफान ‘तौकते’ मजबूत होकर गुजरात की ओर बढ़ा, रेलवे ने रद्द कीं 56 ट्रेनें, नेवी-एनडीआरएफ तैयार

पश्चिम रेलवे ने गुजरात के तटीय इलाके में 17 और 18 मई को आने-जाने वालीं 56 ट्रेनों को रद्द कर दिया है या फिर उन्हें गंतव्य के पहले ही समाप्त करने का फैसला किया है.  

तूफान ‘तौकते’ मजबूत होकर गुजरात की ओर बढ़ा, रेलवे ने रद्द कीं 56 ट्रेनें, नेवी-एनडीआरएफ तैयार

17 मई को मुंबई सहित उत्तरी कोंकण में कुछ स्थानों पर तेज हवाएं चलेंगी और भारी बारिश होगी.

नई दिल्ली:

कोरोना संकट के बीच अरब सागर में बन रहे चक्रवात ‘तौकते' और मजबूत हो गया है और यह गुजरात एवं केंद्र शासित प्रदेश दमन-दीव एवं दादरा-नगर हवेली तट की ओर बढ़ रहा है. यह जानकारी शनिवार को भारतीय मौसम विभाग ने दी है. मौसम विभाग ने मंगलवार सुबह तक इसके गुजराट तट पर टकराने की संभावना जताई है. विभाग का कहना है कि तूफान के शनिवार देर रात तक ‘‘बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान'' में तब्दील होने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि 17 मई को मुंबई सहित उत्तरी कोंकण में कुछ स्थानों पर तेज हवाएं चलेंगी और भारी बारिश होगी. वहीं, एनडीआरएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीमें गुजरात के गिर सोमनाथ, अमरेली, पोरबंदर, द्वारका, जामनगर, राजकोट, कच्छ, मोरबी, सूरत, गांधीनगर, वलसाड, भावनगर, नवसारी, भरूच और जूनागढ़ जिलों में तैनात हैं.

Cyclone Tauktae: चक्रवात 'तौकते' से निपटने की चुनौती को लेकर पीएम मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग

 पश्चिम रेलवे ने गुजरात के तटीय इलाके में 17 और 18 मई को आने-जाने वालीं 56 ट्रेनों को रद्द कर दिया है या फिर उन्हें गंतव्य के पहले ही समाप्त करने का फैसला किया है.  जबकि पूर्व तट रेलवे का कहना है कि गुजरात में चक्रवात के मद्देनजर और ट्रेन यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 16 मई को पुरी से 08401/08402 पुरी-ओखा-पुरी स्पेशल और 19 मई को ओखा से रद्द रहेगी.

गृह मंत्रालय ने 17 और 18 मई को उत्तर पश्चिमी अरब सागर और गुजरात तट से मछली पकड़ने का कार्य पूरी तरह से स्थगित करने की सलाह दी.  महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने तटीय जिलों में अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया. ठाकरे ने आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में कहा कि पालघर, रायगढ़, रत्नागिरि, सिंधुदुर्ग जिलों के कलेक्टरों को सभी आवश्यक सावधानी बरतने को कहा गया है.

भारतीय नौसेना के मुताबिक कोच्चि में चेल्लानम पंचायत में बाढ़ प्रभावित गांवों मालाघापडी, कंपनीपाडी और मरुवक्कड़ को सहायता प्रदान करने के लिए आईएनएस द्रोणाचार्य की एक त्वरित प्रतिक्रिया टीम के साथ दक्षिणी नौसेना कमांड की तीन नौसेना डाइविंग टीमों ने कार्रवाई की है.वहीं, भारतीय वायुसेना ने शनिवार को कहा कि उसने ‘तौकते' तूफान से उत्पन्न किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए अपने 16 मालवाहक विमान और 18 हेलीकॉप्टर प्रायद्वीपीय भारत में तैयार रखे हैं. 

बृहन्मुंबई महानगरपालिका का कहना है कि वह 'तौकते' चक्रवात के मद्देनजर एहतियात के तौर पर आज रात 580 कोविड मरीजों को जंबो केंद्र से अन्य अस्पतालों में सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित  करेगा. 

कर्नाटक के दो वरिष्ठ मंत्रियों ने कहा है कि चक्रवात ‘तौकते' शनिवार रात तक राज्य के तीन तटीय जिलों में पहुंचेगा और प्रशासन स्थिति से निपटने तथा राहत एवं बचाव कार्य के लिए पूरी तरह तैयार है.उन्होंने कहा कि तूफान की वजह से तटीय और पास के जिलों में भारी बारिश हो सकती है तथा इसका प्रभाव 18 मई तक रह सकता है. केरल में शनिवार को मूसलाधार बारिश होने और तेज हवाएं चलने से सैकड़ों मकान क्षतिग्रस्त हो गए, पेड़ उखड़ गए और बिजली आपूर्ति घंटों तक बाधित रही. समुद्र में ऊंची लहरें उठने से तटीय इलाकों में जनजीवन बाधित हो गया.

गोवा के सीएम प्रमोद सावंत एक वीडियो संदेश में कहा कि चक्रवात तौकते के मद्देनजर, राज्य ने समुद्र तटों पर अपनी जीवन रक्षक मशीनरी को सक्रिय कर दिया है. जीवन रक्षक उपकरण ले जाने वाले 22 कर्मियों वाली एनडीआरएफ टीम पहले ही पहुंच चुकी है. जिला और तालुका स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं. 

तूफान ‘तौकते' पर महाराष्ट्र-गुजरात समेत कई राज्यों में अलर्ट, केरल में भारी बारिश, 56 ट्रेनें रद्द

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) से मिली ताजा जानकारी के अनुसार, पांच जिलों मलप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड में अत्यधिक भारी बारिश की आशंका के साथ ‘रेड अलर्ट' जारी किया गया है.उसने बताया कि अलप्पुझा, कोट्टयम, इडुक्की, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड, मलप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में एक या दो स्थानों पर 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ बारिश की संभावना है. मध्य और उत्तरी जिलों में ऊंचे और तटीय इलाकों में पिछले 24 घंटों में काफी नुकसान पहुंचा.

पांच राज्यों में चक्रवाती तूफान 'तौकते' का खतरा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com