कोविड-19 : देश में पिछले 24 घंटे में 3,62,727 नए मामले आए सामने और 4120 की मौत

New Coronavirus Cases : कुल सक्रिय मामलों की संख्या 3710525 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 355181 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं.

कोविड-19 : देश में पिछले 24 घंटे में 3,62,727 नए मामले आए सामने और 4120 की मौत

Covid-19 Cases in India : प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर लगातार कहर बरपा रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,62,727 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि इस दौरान 4120 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही कुल सक्रिय मामलों की संख्या 3710525 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 355181 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं. वहीं, इस दौरान 18,64,594 का कोरोना टेस्ट हुआ था. इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट 19.45% पहुंच गई. 

पिछले सात दिनों में दर्ज किए गए कोरोना केस :

12 मई : 348421

11 मई : 3,29,942

10 मई : 3,66,161

9 मई : 4,03,738

8 मई : 4,01,078

7 मई : 414188

6 मई : 4,12,262


पिछले सात दिनों में कोरोना से हुई मौत :

12 मई : 4205

11 मई : 3876

10 मई  : 3754

9 मई : 4092

8 मई : 4187

7 मई : 3915

6 मई : 3980

बता दें, कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकार जोर-शोर से वैक्सीनेशन पर काम कर रही है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि देश में अब तक दी गई कोविड-19 टीके की खुराकों की कुल संख्या 17.70 करोड़ से अधिक हो गई है. मंत्रालय ने कहा कि 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के 4,17,321 लाभार्थियों ने अपनी पहली खुराक ली.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं, प्रधानमंत्री कार्यालय ने बुधवार को बताया कि कोविड-19 महामारी की पहली लहर के दौरान ऑक्सीजन की मांग की तुलना में अब तीन गुना अधिक ऑक्सीजन की आपूर्ति हो रही है जबकि पिछले कुछ हफ्तों में रेमडेसिविर सहित सभी दवाओं के उत्पादन में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उच्चस्तरीय बैठक में कोविड-19 महामारी के संबंध में ऑक्सीजन और दवाओं की उपलब्धता के साथ ही उनकी आपूर्ति की समीक्षा की.