दिल्ली में घट रहे कोरोना के केस, 7 अप्रैल के बाद सबसे कम मरीज़ मिले, संक्रमण दर में भी कमी

स्वास्थ्य़ विभाग ने बताया कि 7 अप्रैल के बाद एक दिन में सबसे कम नए मामले सामने आए हैं. 7 अप्रैल को 5506 नए मामले रिपोर्ट हुए थे. 

दिल्ली में घट रहे कोरोना के केस, 7 अप्रैल के बाद सबसे कम मरीज़ मिले, संक्रमण दर में भी कमी

संक्रमण दर 11 अप्रैल के बाद सबसे कम है (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

कोरोनावायरस (Coronavirus) की मार से कराह रही देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से थोड़ी राहत है. दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में कुछ समय से लगातार कमी आ रहा है. शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,430 नए मामले आए हैं. इस दौरान, 337 मरीजों की संक्रमण की वजह से जान गई है. स्वास्थ्य़ विभाग ने बताया कि 7 अप्रैल के बाद एक दिन में सबसे कम नए मामले सामने आए हैं. 7 अप्रैल को 5506 नए मामले रिपोर्ट हुए थे. राजधानी में संक्रमण के अब तक 13,87,411 मामले सामने आ चुके हैं और 21,244 लोगों की मौत हो चुकी है.

दिल्ली में संक्रमण दर में भी गिरावट आई है. पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी रेट 11.32 प्रतिशत पर आ गई. संक्रमण दर 11 अप्रैल के बाद सबसे कम है. एक्टिव मरीज़ों की संख्या 66 हज़ार रह गई है, जो 16 अप्रैल के बाद सबसे कम है. 

,स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 11,592 मरीज  ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 12,99,872 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं. रिकवरी रेट की बात की जाए तो यह 93.69 प्रतिशत पर है जबकि एक्टिव मरीज़ 4.77 प्रतिशत हैं. कोरोना से मृत्यु दर 1.53 फीसदी है.

टेस्टिंग पर गौर करें तो पिछले 24 घंटों में 56,811 टेस्ट हुए जबकि अब तक हुए कुल 1,82,26,667 नमूनों का परीक्षण किया गया है.

पिछले 24 घंटे में नए मामले- 6430
अब तक कुल मामले- 13,87,411

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज- 11,592
अब तक कुल ठीक हुए मरीज- 12,99,872

पिछले 24 घंटे में हुई मौत- 337
अब तक हुई कुल मौत-21,244

एक्टिव मामले- 66,295

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com