'नया नहीं, भारत वाला वेरिएंट ही है'- 'कोविड के नए स्ट्रेन' को लेकर केजरीवाल के ट्वीट पर बोला सिंगापुर

भारत में सिंगापुर उच्चायोग की ओर से कहा गया है कि वहां कोरोना के किसी नए वेरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है और न ही वहां कोई ऐसा नया स्ट्रेन पैदा हो गया है, जो बच्चों को प्रभावित कर रहा है.

'नया नहीं, भारत वाला वेरिएंट ही है'- 'कोविड के नए स्ट्रेन' को लेकर केजरीवाल के ट्वीट पर बोला सिंगापुर

सिंगापुर में रविवार को कोरोना के 38 नए मामले आए, जो एक साल में सबसे ज्यादा हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कोरोनावायरस के नए 'सिंगापुर वेरिएंट' को लेकर चिंता जताई थी और कहा था कि यह वेरिएंट भारत में तीसरी लहर के रूप में आ सकता है. इसपर सिंगापुर की प्रतिक्रिया आई है. भारत में सिंगापुर उच्चायोग की ओर से कहा गया है कि वहां कोरोना के किसी नए वेरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है और न ही वहां कोई ऐसा नया स्ट्रेन पैदा हो गया है, जो बच्चों को प्रभावित कर रहा है.

बता दें कि केजरीवाल ने मंगलावार को केंद्र सरकार से अपील की थी कि सिंगापुर से आने-जाने वाली फ्लाइट्स को तुरंत बंद किया जाए क्योंकि सिंगापुर में कोरोना का नया वेरिएंट बच्चों के लिए खतरनाक बताया जा रहा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा था, 'सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद खतरनाक बताया जा रहा है. भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है. केंद्र सरकार से मेरी अपील-
1. सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द हों.
2. बच्चों के लिए भी वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम हो.'

सिंगापुर और एविएशन मंत्री ने किया ट्वीट

उनके ट्वीट को लेकर सिंगापुर उच्चायोग की ओर से ट्वीट किया गया, 'इस बात में कोई सच्चाई नहीं है कि सिंगापुर में कोविड का कोई नया स्ट्रेन है. फाइलोजेनेटिक टेस्टिंग में दिखा है कि सिंगापुर में पिछले कुछ हफ्तों में मिले संक्रमण के मामलों में पहले से मौजूद B.1.617.2 वेरिएंट ही मुख्य रुप से मिला है.'

B.1.617.2 वेरिएंट काफी संक्रामक है और सबसे पहले भारत में मिला था. अब तक यह वेरिएंट दुनिया के कई देशों में फैल चुका है. 

म्यूकोर्मिकोसिस की दवा Amphotericin B को लेकर केंद्र ने राज्यों से क्या कहा?

केजरीवाल के ट्वीट पर नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि 'केजरीवाल जी, मार्च 2020 से ही अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें बंद हैं. सिंगापुर के साथ एयर बबल भी नहीं है. बस कुछ वन्दे भारत उड़ानों से हम वहां फंसे भारतीय लोगों को वापस लाते हैं. ये हमारे अपने ही लोग हैं. फिर भी स्थिति पर हमारी नज़र है. सभी सावधानियां बरती जा रही हैं.'

सिंगापुर में कोरोना के मामले

बता दें कि सिंगापुर उन देशों में शामिल हैं, जहां कोरोना पर सफलतापूर्वक नियंत्रण पाने में काफी हद तक सफलता मिली है. यहां रविवार को कोविड संक्रमण के 38 नए मामले सामने आए थे, जो एक साल में सबसे ज्यादा हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसके पहले सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री ऑन्ग ये कंग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि B.1.617 वेरिएंट 'बच्चों को ज्यादा प्रभावित करता दिख रहा है.' वहीं न्यूज एजेंसी AFP ने शिक्षा मंत्री चान चुन सिंग के हवाले से कहा था कि 'वायरस के कुछ म्यूटेशन ज्यादा संक्रामक लग रहे हैं और बच्चों को प्रभावित करते दिख रहे हैं.'