Coronavirus India LIVE Updates: UP में भी बेकाबू हुआ कोरोना; 24 घंटे में 12787 नए केस, लखनऊ का सबसे बुरा हाल

COVID-19 LIVE Updates: भारत में एक बार फिर कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. COVID-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र (Maharashtra Covid-19) है.

Coronavirus India LIVE Updates: UP में भी बेकाबू हुआ कोरोना; 24 घंटे में 12787 नए केस, लखनऊ का सबसे बुरा हाल

Coronavirus Cases Updates भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले (फाइल फोटो)

देश में कोरोनावायरस (Coroanvirus) का कहर लगातार बढ़ता रहा है. भारत में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड नए मामलों आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1,45,384 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यह एक दिन में आए कोरोना मामलों की सर्वाधिक संख्या है. वहीं, बीते 24 घंटे में 794 लोगों की मौत भी हुई. भारत में लगातार चौथे दिन एक लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं.  

पिछले पांच दिनों (आज के आंकड़ों को जोड़कर) में कोरोनावायरस के कुल 6,16,859 मामले सामने आए हैं. कोविड-19 से होने वाली मौतों की बात की जाए तो बीते 5 दिन में 3335 मरीज जान गंवा चुके हैं. देश में संक्रमण के कुल मामले 1,32,05,926 हो गए हैं जबकि अब तक कुल 1,68,436 मरीजों की मौत हो चुकी है.

भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों को कोरोनावायरस ने अपनी जद में लिया है. अभी तक 13 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 29 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है.

(एजेंसियों के इनपुट के साथ)

Here are LIVE Updates on Coronavirus Cases in Hindi 

Apr 10, 2021 22:11 (IST)
छत्तीसगढ़ में ग्राम पंचायत स्तर पर स्थापित होंगे पृथक-वास केंद्र
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर पृथक-वास केंद्र की स्थापना की जाएगी. राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर पृथक-वास केंद्र की स्थापना की जाएगी. राज्य के पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर पृथक-वास केंद्र की स्थापना के संबंध में दिशा निर्देश जारी किया है.

अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस से बचाव, रोकथाम तथा नियंत्रण के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए गांवों में बाहर से आने वाले व्यक्तियों के लिए पृथक-वास केंद्र बनाया जाएगा. यह पृथक-वास केंद्र गांव से बाहर होगा. पृथक-वास केंद्र की निगरानी के लिए गांव के स्व-सहायता समूह, युवा समिति, रामायण भजन मंडली तथा कोविड-19 के लिए गठित निगरानी समिति और अन्य स्थानीय समिति की मदद ली जाएगी.

उन्होंने बताया कि पृथक-वास केंद्र में शौचालय की व्यवस्था की जाएगी और अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराया जाएगा. पृथक-वास केंद्र के लिए मास्क, सैनेटाइजर, साबुन, पत्तल जैसे सामानों की खरीदारी जिले के स्थानीय स्व-सहायता समूह से की जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि पृथक-वास केंद्र में रहने वाले लोगों को किसी भी स्थिति में परिसर से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा तथा उनके परिवार के सदस्यों को वहां प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. केंद्र में भजन-कीर्तन, खेलकूद, योग, प्रशिक्षण जैसी सामुदायिक गतिविधियां नहीं होगी.

उन्होंने बताया कि जिन भवनों में 12वीं कक्षा की परीक्षा आयोजित की जाएगी उन भवनों का चयन पृथक-वास केंद्र के लिए नहीं किया जाएगा. पृथक-वास केंद्र में किसी को सर्दी-बुखार या इस तरह का कोई अन्य लक्षण दिखाई देने पर तत्काल उसकी जांच कराई जाएगी. कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने पर उन्हें 'आइसोलेशन सेंटर' या 'कोविड केयर सेंटर' में भर्ती कराया जाएगा. (पीटीआई-भाषा)
Apr 10, 2021 22:09 (IST)
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 55,411 नये मामले; 309 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 55,411 नये मामले सामने आये और राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 33,43,951 पहुंच गयी वहीं संक्रमण से एक दिन में 309 लोगों की मौत होने से कुल मृतक संख्या 57,638 हो गयी है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि महाराष्ट्र में इस समय 5,36,682 संक्रमितों का उपचार चल रहा है. विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि एक दिन में कुल 53,005 लोगों को अस्पतालों से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी और इस तरह महाराष्ट्र में अब तक कुल 27,48,153 लोग संक्रमण के प्रकोप से उबर चुके हैं.

इस समय राज्य में संक्रमणमुक्त होने की दर 82.18 प्रतिशत है वहीं संक्रमण से मृत्यु दर 1.72 प्रतिशत है. राज्य में एक दिन में 2,19,977 नमूनों की संक्रमण के लिए जांच की गयी और अब तक कुल 2,18,51,235 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. मुंबई में शनिवार को संक्रमण के 9,330 नये मामले सामने आये और संक्रमण से महानगर में 28 लोगों की मौत हो गयी. शहर में अब तक कुल 5,10,512 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 11,944 लोगों की कोरोना वायरस ने जान ले ली. (पीटीआई-भाषा)
Apr 10, 2021 22:06 (IST)
कोरोना वायरस की वजह से गांधीनगर नगर निगम के चुनाव स्थगित
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शनिवार को गुजरात राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने 18 अप्रैल को होने वाले गांधीनगर नगर निगम के चुनाव स्थगित करने का निर्णय किया. एक सरकारी बयान में बताया गया है कि भाजपा, कांग्रेस, आप समेत मुख्य राजनीतिक पार्टियों और कई सामाजिक समूहों के आग्रह पर चुनाव को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है. एसईसी ने कहा, "महामारी के कारण बनी गंभीर स्थिति को देखते हुए और सार्वजनिक स्वास्थ्य को बनाए रखने तथा यह सुनिश्चित करने कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष माहौल में हो, राज्य निर्वाचन आयोग ने अगले आदेश तक चुनाव टालने का फैसला किया है. "

पहले के कार्यक्रम के मुताबिक, चुनाव 18 अप्रैल को होने थे और मतगणना 20 अप्रैल को की जानी थी. उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं. आयोग ने कहा, "हमें चुनाव को स्थगित करने के लिए सभी राजनीतिक दलों से निवेदन प्राप्त हुए थे." आयोग ने कहा कि एनजीओ और नागरिक संगठनों जैसे अन्य समूहों ने भी इस समय चुनाव कराने का विरोध किया था.

आयोग ने कहा, "हमने एक विस्तृत समीक्षा बैठक की थी, जिसमें हमने महसूस किया कि इस शहरी क्षेत्र में वायरस से बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हुए हैं और बहुत से लोग निरूद्ध क्षेत्रों में रह रहे हैं. वे सभी और कई अन्य लोग महामारी के डर के कारण स्वतंत्र रूप से मतदान नहीं कर पाएंगे." एसईसी ने आगे कहा कि उसने फैसले के कानूनी पहलुओं की समीक्षा की और ऐसे मामलों में अदालतों के कई फैसलों को पढ़ा. मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने शुक्रवार को एसईसी से गांधीनगर नगर निगम चुनाव स्थगित करने का आग्रह किया था. गुजरात में संक्रमण के कुल 3,37,015 मामले हैं और 4,697 मौतें हुई हैं. (पीटीआई भाषा)
Apr 10, 2021 22:00 (IST)
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन लगाने के संकेत दिये, कार्यबल के साथ रविवार को बैठक
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में कोविड-19 की चिंताजनक स्थिति के मद्देनजर सख्त लॉकडाउन लगाने के शनिवार को संकेत दिये. यह जानकारी सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए कुछ मंत्रियों और भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने दी. वहीं, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि इससे जिन तबकों की जीविका प्रभावित होगी, उनके लिए वित्तीय पैकेज को लेकर वह सोमवार को बैठक करेंगे. उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी अशोक चव्हाण ने कहा, ''लॉकडाउन की प्रकृति, उसकी व्यापकता और अवधि को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा.'''

डिजिटल बैठक के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने पत्रकारों को बताया, ''सर्वदलीय बैठक में हालांकि लॉकडाउन पर कोई औपचारिक फैसला नहीं हुआ, लेकिन मुख्यमंत्री सख्त लॉकडाउन के पक्ष में लगते हैं.'' बैठक में दो घंटे से भी ज्यादा समय तक राज्य में कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा हुई. सत्तारूढ़ शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के नेताओं के अलावा विपक्ष के नेता देवेन्द्र फडणवीस, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और अन्य नेतागण भी बैठक में शामिल हुए.

पाटिल ने कहा, ''भाजपा को लगता है कि लॉकडाउन जरूरी है, लेकिन सरकार को पहले प्रभावित होने वालों के लिए वित्तीय पैकेज को तय कर लेना चाहिए.'' पटोले ने कहा कि उनकी पार्टी मुख्यमंत्री के किसी भी फैसले का समर्थन करेगी. उन्होंने कहा, ''लेकिन कांग्रेस चाहती है कि लॉकडाउन से कम से कम समस्या हो. हम प्रभावित तबकों के लिए वित्तीय पैकेज का समर्थन करते हैं. विपक्ष ने कहा कि वित्तीय पैकेज की घोषणा पहले होनी चाहिए.'' इस बीच, पटोले ने महाराष्ट्र में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के लिए टीके की खराब/कम आपूर्ति को जिम्मेदार बताया. राकांपा के वरिष्ठ नेता और मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि मुख्यमंत्री कोई भी फैसला करने से पहले राज्य कोविड-19 कार्यबल के साथ चर्चा करेंगे.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ''आज की बैठक में हिस्सा लेने वाले नेताओं के बीच सर्वसम्मति थी कि कोरोना वायरस की संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिये लॉकडाउन या कड़ी पाबंदियां लगाना जरूरी है. सरकार दिहाड़ी मजदूरों और वैसे लोग जिनकी लॉकडाउन की वजह से आजीविका प्रभावित होगी उन्हें वित्तीय पैकेज मुहैया कराने पर भी विचार करेगी. बैठक उठाये जाने वाले कदमों पर आम सहमति बनाने के लिये आयोजित की गई थी.'' (पीटीआई-भाषा)
Apr 10, 2021 18:13 (IST)
कोई भी परीक्षा या अकादमिक गतिविधि नहीं रोकी जाएगी: कर्नाटक उपमुख्यमंत्री
कर्नाटक सरकार ने शनिवार स्पष्ट किया कि वह कोविड-19 के चलते कोई भी परीक्षा या अकादमिक गतिविधियां नहीं रोकेगी. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डॉ. सी एन अश्वत्थ नारायण ने यहां संवाददाताओं से कहा, '' डिग्री, स्नातकोत्तर, अभियांत्रिकी, डिप्लोमा और अन्य पाठ्यक्रमों समेत विश्वविद्यालय स्तर की परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के हिसाब से ही होंगी. '' उच्च शिक्षा विभाग का कामकाज देख रहे नारायण ने कहा कि 2021-22 की अकादमिक गतिविधियों में पहले ही विलंब हो चुका हैं तथा उनमें और देर नहीं की जानी चाहिए.

उन्होंने कहा कि यदि देरी हुई तो पाठ्यक्रम अवधि, परीक्षा, परिणाम, रोजगार, आगे की पढ़ाई का चक्र प्रभावित होगा. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाये गये हैं कि 2021-22 की अकादमिक गतिविधियां प्रभावित न हों. नारायण ने कहा, '' परीक्षाएं, जो फिलहाल आयोजित करायी जा रही हैं, खत्म हो जाने के बाद ग्रीष्मावकाश नहीं होगा. उसके तुरंत बाद कक्षाएं शुरू हो जाएंगी तथा ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों कक्षाएं होंगी.''

उन्होंने कहा, ''विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन कक्षाएं करना अनिवार्य होगा.''
उन्होंने कहा कि लेकिन विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों को कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए मानक संचानल प्रक्रिया का पालन करना होगा. (पीटीआई-भाषा)
Apr 10, 2021 17:20 (IST)
दिल्ली सरकार को कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में अब तक 27.75 लाख डोज मिले
दिल्ली सरकार को केंद्र सरकार की तरफ से वैक्सीनेशन की शुरुआत से 8 अप्रैल 2021 तक कुल 27,75,490 वैक्सीन के डोज मिले हैं. इनमें कोविशील्ड के 19,58,690 डोज और को-वैक्सीन के 8,16,800 डोज शामिल हैं. (एनडीटीवी संवाददाता)
Apr 10, 2021 15:49 (IST)
यूपी में 24 घंटे में कोरोना के 12787 नए केस
उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना के 12,500 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. राज्य सरकार की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घण्टे प्रदेश में 12787 कोरोना पॉज़िटिव मरीज मिले है. इस दौरान 48 लोगों की मौत हुई है. अब तक 9085 लोगों की कोरोना की वजह से जान जा चुकी है. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 58801 हो गई है. 

लखनऊ में कोरोना के सारे पुराने रिकॉर्ड टूट गए हैं. पिछले 24 घण्टे में यहां 4059 कोरोना पॉज़िटिव मिले हैं जबकि 23 लोगों की वायरस की वजह से मौत हुई है. अब तक कुल 1301 मौतें हो चुकी हैं. प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर में भी कोरोना रफ़्तार तेज है. (एनडीटीवी संवाददाता)
Apr 10, 2021 14:49 (IST)
महाराष्ट्र में वैक्सीन की कमी: नवाब मलिक
एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि महाराष्ट्र में वैक्सीन की कमी है. हमारी क्षमता एक दिन में 6-7 लाख वैक्सीनेशन करने की थी. पिछले 4 दिनों से वैक्सीन की कमी के कारण निजी केंद्र बंद हो गए. कई जिलों में वैक्सीन का कार्यक्रम बंद है. केंद्र सरकार जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध कराए. (एएनआई)
Apr 10, 2021 14:43 (IST)
ग्रामीण महाराष्ट्र में वैक्सीन की कमी! टीकाकरण के लिए लंबी लाइन
महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक सरकारी अस्पताल में टीकाकरण के लिए लोगों की लंबी कतार लगी हुई है. वहीं, कुछ दूरी पर आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जा रहा है. हैरानी वाली बात यह है कि टीकाकरण के लिए आए लोगों और टेस्ट के लिए आए लोगों के बीच कोई सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखी गई है. टीकाकरण की बात करें तो यहां सिर्फ 100 लोगों को ही वैक्सीन दिया जा रहा है. लोगों को वैक्सीन की कमी की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. (एनडीटीवी संवाददाता)
Apr 10, 2021 14:17 (IST)
पुणे: वैक्सीन के इंतजार में खड़े लोग
महाराष्ट्र के पुणे के एरंडवणा में एक वैक्सीनेशेन केंद्र पर वैक्सीन नहीं पहुंचने पर लोग इंतजार कर रहे हैं. एक व्यक्ति ने बताया, ''यहां लोग सुबह 6 बजे से खड़े हैं. यहां वैक्सीन का स्टॉक उपलब्ध नहीं है. यहां के स्टॉफ वैक्सीन कब तक आ जाएगी इस बारे में स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं.'' (एएनआई)
Apr 10, 2021 12:38 (IST)
कोरोना के मामलों में उछाल के बीच MP के सीएम शिवराज की जनता से अपील
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस महीने के अंत तक सक्रिय मामले लगभग 1 लाख बढ़ने की संभावना है. लोग अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें, मास्क जरूर लगाएं, सुरक्षित दूरी बनाएं और हाथ साफ रखें. हमने हर जिले में एक कोविड केयर सेंटर खोलने का फैसला किया है. (एएनआई)
Apr 10, 2021 12:20 (IST)
कोविड को लेकर CM उद्धव की बैठक
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए COVID19 स्थिति की समीक्षा करने के लिए आज सभी राजनीतिक पार्टी नेताओं को एक बैठक के लिए बुलाया. (एएनआई)
Apr 10, 2021 11:47 (IST)
अच्छे सुझावों से सरकार को ऐलर्जी- कोरोना के मामले बढ़ने पर बोले राहुल गांधी
राहुल गांधी ने रविवार को अपने ट्वीट में लिखा, "केंद्र सरकार की फ़ेल नीतियों से देश में कोरोना की भयानक दूसरी लहर है और प्रवासी मज़दूर दोबारा पलायन को मजबूर हैं. टीकाकरण बढ़ाने के साथ ही आम जन के जीवन व देश की अर्थव्यवस्था दोनों के लिए इनके हाथ में रुपये देना आवश्यक है. हालांकि, अहंकारी सरकार को अच्छे सुझावों से ऐलर्जी है!"
Apr 10, 2021 10:40 (IST)
अंडमान एवं निकोबार में कोविड-19 के 12 नए मामले
अंडमान एवं निकोबार में 12 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद शनिवार को इस महामारी के मामले बढ़कर 5,161 हो गए. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जो नए मरीज सामने आए हैं उनमें से दो ने यात्रा की थी जबकि बाकी 10 मरीज संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान सामने आए. अधिकारी ने बताया कि एक और व्यक्ति संक्रमण मुक्त हो चुका है. उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में अभी 71 लोग कोविड-19 का इलाज करा रहे हैं जबकि 5,028 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं तथा 62 लोगों की मौत हो चुकी है. (भाषा)
Apr 10, 2021 10:12 (IST)
एक्टिव केस की संख्या 10 लाख के ऊपर
देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 10 लाख के आंकड़े को पार कर गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 10,46,631 मरीज इस वक्त उपचारधीन हैं, यानी कि या तो वह डॉक्टरों के दिशा निर्देशों से होम आइसोलेशन में हैं या फिर अस्पतालों में भर्ती हैं. 

Apr 10, 2021 09:44 (IST)
5 दिन में कोरोना के 6 लाख से ज्यादा मामले आए
पिछले पांच दिनों (आज के आंकड़ों को जोड़कर) में कोरोनावायरस के कुल 6,16,859 मामले सामने आए हैं. कोविड-19 से होने वाली मौतों की बात की जाए तो बीते 5 दिन में 3335 मरीज जान गंवा चुके हैं. (एनडीटीवी संवाददाता)

Apr 10, 2021 09:21 (IST)
लगातार चौथे दिन कोरोना के नए मामले एक लाख पार
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1,45,384 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यह एक दिन में आए कोरोना मामलों की सर्वाधिक संख्या है. वहीं, बीते 24 घंटे में 794 लोगों की मौत भी हुई. भारत में लगातार चौथे दिन एक लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. (एनडीटीवी संवाददाता)
Apr 10, 2021 07:56 (IST)
RSS प्रमुख मोहन भागवत कोरोना संक्रमित, अस्पताल में भर्ती
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह जानकारी आरएसएस ने ट्वीट कर दी है. आरएसएस ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
Apr 10, 2021 07:02 (IST)
Coronavirus Latest News LIVE: केरल में कोरोना के 5,063 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में कोरोनावायरस के 5,063 नए मामले सामने आए, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,54,010 हो गई है. राज्य सरकार ने यह जानकारी दी. सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि संक्रमण से 22 और लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतक संख्या बढ़कर 4,750 हो गई है. प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 36,185 है.
Apr 10, 2021 06:50 (IST)
Coronavirus LIVE News: गुजरात में कोरोना संक्रमण के 4,541 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में कोरोना संक्रमण के 4,541 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 3,37,015 हो गए. एक अधिकारी ने बताया कि इस दौरान महामारी से 42 और मरीजों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 4,697 पर पहुंच गई. उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक 3,09,626 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं और यह संख्या कुल मामलों का 91.87 प्रतिशत है.
Apr 10, 2021 06:39 (IST)
Coronavirus LIVE: छत्तीसगढ़ में 11,447 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 11,447 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,18,678 हो गई है. राज्य में यह पहली बार है कि जब एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले आए हैं. अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 3,37,156 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 76,868 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 4,654 लोगों की मौत हुई है.