भारत में एक दिन में रिकॉर्ड 86.16 लाख लोगों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन, एमपी का नया कीर्तिमान

Covid Vaccination India: देश में 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए कोराना वैक्सीन मुफ्त दिए जाने के पहले दिन ही ये रिकॉर्ड बना है. सरकार ने 21 जून से टीकाकरण कार्यक्रम को तेज गति देने का ऐलान किया था.

नई दिल्ली:

भारत में सोमवार को एक दिन में रिकॉर्ड 86.16 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन (India Record Covid Vaccination) लगाई गई है. देश में 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए कोराना वैक्सीन मुफ्त दिए जाने के पहले दिन ही यह रिकॉर्ड बना है. अकेले एमपी में ही 13 लाख 72 हजार से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है. सरकार ने 21 जून से टीकाकरण कार्यक्रम (Vaccination Drive) को तेज गति देने का ऐलान किया था. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि कोविड वैक्सीनेशन की नई संशोधित गाइडलाइन जारी होने के पहले दिन यह रिकॉर्ड बना. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार सुबह बताया कि सोमवार को 86,16,373 वैक्सीन डोज लगाई गई हैं. यह एक दिन में कोविड वैक्सीनेशन का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. इससे पहले 2 अप्रैल को 42 लाख 61 हजार से ज्यादा वैक्सीन डोज लगाई गई थीं.

राहुल गांधी ने किया सवाल- जब वैक्सीन फ्री है तो प्राइवेट अस्पतालों में पैसे क्यों लिए जा रहे?

केंद्र सरकार ने इससे पहले 1 मई को वैक्सीनेशन नीति (Vaccination Policy) में बदलाव किया था और राज्यों पर 18 से 44 साल के युवाओं के टीकाकरण का बोझ पर डाल दिया था. हालांकि राज्यों को भारतीय वैक्सीन कंपनियों से केंद्र के मुकाबले ज्यादा दामों पर टीके की पेशकश करने पर सवाल उठे. राज्यों को विदेश से वैक्सीन खरीद में भी कामयाबी नहीं मिली. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में यह मामला उठा तो अदालत ने भी प्रथम दृष्टया वैक्सीनेशन नीति को गलत बताया. इसके बाद पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) ने राष्ट्र के नाम संबोधन दिया और वैक्सीनेशन का पूरा भार केंद्र द्वारा उठाने का ऐलान किया. 

नई नीति के तहत केंद्र सरकार ने 75 फीसदी वैक्सीन खुद खरीदने का निर्णय़ किया है, जबकि 25 फीसदी प्राइवेट सेक्टर के लिए छोड़ दी है. पहले केंद्र सरकार ने 25 फीसदी वैक्सीन खरीद का भार भी राज्यों पर डाला था. राज्यों ने अपने-अपने यहां वैक्सीनेशन के नए लक्ष्य निर्धारित किए हैं. हरियाणा ने दो लाख लोगों को रोजाना वैक्सीन लगाने के लक्ष्य की उम्मीद कर रहा है गुरुग्राम में ही पिछले 24 घंटे में 45,728 लोगों को टीका लगाया गया है, जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. टीकाकरण में पिछड़ रहे असम ने भी कोविड वैक्सीनेशन का बड़ा अभियान छेड़ा है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उसने अगले 10 दिनों में रोजाना 3 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा है. कर्नाटक ने 7 लाख लोगों को हर दिन वैक्सीन देने का लक्ष्य निर्धारित किया है. केंद्र सरकार का कहना है कि राज्यों को रविवार तक देश में 29 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन डोज मुहैया कराई जा चुकी है. यह केंद्र द्वारा सीधी खरीद के जरिये राज्यों को मुफ्त में मुहैया कराई गई वैक्सीन है. उसका कहना है कि राज्यों के पास अभी 3 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज उपलब्ध हैं. अगले तीन दिनों में राज्यों को करीब 24.5 लाख वैक्सीन डोज और मुहैया कराई जाएंगी.