पीएम मोदी ने ममता बनर्जी को दी जीत की बधाई, कहा - केंद्र बंगाल सरकार को हर संभव सहयोग देता रहेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ट्वीट किया, 'पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की जीत के लिए ममता दीदी को बधाई.'

पीएम मोदी ने ममता बनर्जी को दी जीत की बधाई, कहा - केंद्र बंगाल सरकार को हर संभव सहयोग देता रहेगा

पीएम मोदी ने ममता बनर्जी को बधाई दी. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • पश्चिम बंगाल में जीत की ओर TMC
  • PM मोदी ने ममता बनर्जी को दी बधाई
  • कहा- केंद्र सरकार सहयोग करती रहेगी
नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल (West Bengal Assembly Election Results 2021) में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने जा रही है. रुझानों/नतीजों में TMC 200 से ज्यादा सीटों पर आगे है. BJP 76 सीटों पर आगे है. बंगाल में TMC की इस शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कुछ देर पहले ट्वीट कर ममता बनर्जी को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, 'पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की जीत के लिए ममता दीदी को बधाई. केंद्र सरकार लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए और COVID-19 महामारी को दूर करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार को हर संभव समर्थन देना जारी रखेगी.'

BJP की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने TMC की जीत पर कहा, 'हम विनम्रता से जनादेश को स्वीकार करते हैं और हम सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे.'

पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने एक वीडियो ट्वीट किया है. उन्होंने कहा, 'ममता बनर्जी जी को जीत की बधाई! हम जनता का फैसला स्वीकार करते हैं और वादा करते हैं कि विधानसभा में विपक्ष की रचनात्मक भूमिका निभाएंगे। लेकिन, आप अपने कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहने के निर्देश दें, ताकि वे जीत की ख़ुशी में हमारे कार्यालयों को नुकसान न पहुंचाएं.'

बंगाल : चुनाव नतीजों के बीच आरामबाग में BJP दफ्तर में आग, तृणमूल कांग्रेस पर आरोप

बताते चलें कि ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से चुनाव लड़ा था. बीजेपी ने उनके सामने शुभेंदु अधिकारी को सियासी अखाड़े में उतारा था. समाचार एजेंसी ANI ने कुछ देर पहले ट्वीट कर जानकारी दी कि दीदी 1200 वोटों से चुनाव जीत गई हैं लेकिन कुछ देर बाद खबर आई कि वह 1622 वोटों से चुनाव हार गई हैं. फिलहाल नंदीग्राम में फिर से वोटों की गिनती हो रही है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: बंगाल में 'दीदी का खेला' कायम, केरल में LDF, असम में BJP की वापसी