चांदनी चौक मार्केट 25 अप्रैल तक बंद, दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड केस के बीच व्यापारियों का फैसला

खुदरा कारोबारियों के राष्ट्रीय संगठन कैट ने दिल्ली के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री से दिल्ली में 15 दिन का लॉकडाउन लगाने की मांग की है.

चांदनी चौक मार्केट 25 अप्रैल तक बंद, दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड केस के बीच व्यापारियों का फैसला

Delhi Corona Cases : राजधानी में कोरोना के मरीज भी तेजी से बढ़े हैं

नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड मामलों के बीच चांदनी चौक मार्केट 25 अप्रैल तक बंद (Chandni Chowk Market closed till April 25) करने का फैसला लिया गया है. दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड केस के बीच व्यापारियों ने स्वयं यह फैसला किया है.चांदनी चौक मार्केट 25 अप्रैल तक बंद कर दी गई है. कोरोना के बढ़ते मामले के चलते व्यापारी एसोसिएशन ने ये फैसला लिया है.चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल ने फैसला लिया है. इससे पहले खुदरा कारोबारियों के राष्ट्रीय संगठन कैटने दिल्ली के उपराजयपाल और मुख्यमंत्री से दिल्ली में 15 दिन का लॉकडाउन लगाने की मांग की है.

कैट ने कहा कि  दिल्ली के नागरिकों और व्यापारियों के  हित में कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने दिल्ली के उपराजयपाल अनिल बैजल तथा मुख्यमंत्री  अरविन्द केजरीवाल को एक पत्र भेज कर यह मांग की है कि दिल्ली में तुरंत प्रभाव से कम से कम 15 दिन का लॉकडाउन लगाया जाए. दिल्ली के सभी बॉर्डर पर कोरोना की जांच के सख्त इंतजाम किए जाएं.इससे कोरोना की बढ़ती दर पर अंकुश लगाया जा सकेगा.  कैट ने कहा की इस कदम से निश्चित रूप से दिल्ली की व्यापारिक एवं आर्थिक गतिविधियां प्रभावित होंगी लेकिन अब जान को प्रथम वरीयता पर रखना होगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com