बंगाल चुनाव : छठे चरण में 43 विधानसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक 79 फीसदी से अधिक मतदान

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे चरण में गुरुवार को 43 सीटों पर मतदान हुआ और शाम पांच बजे तक 79.09 फीसदी वोट पड़े. यह जानकारी निर्वाचन आयोग ने दी. निर्वाचन आयेाग ने एक बयान जारी कर कहा कि 14,480 मतदान केंद्रों में से 7466 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के माध्यम से सीधे निगरानी की गई और मतदान की कार्यवाहियों पर ड्रोन के माध्यम से भी नजर रखी गई.

बंगाल चुनाव : छठे चरण में 43 विधानसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक 79 फीसदी से अधिक मतदान

प्रतीकात्मक फोटो.

कोलकाता:

West Bengal Assembly Elections: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे चरण में गुरुवार को 43 सीटों पर मतदान हुआ और शाम पांच बजे तक 79.09 फीसदी वोट पड़े. यह जानकारी निर्वाचन आयोग ने दी. निर्वाचन आयेाग ने एक बयान जारी कर कहा कि 14,480 मतदान केंद्रों में से 7466 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के माध्यम से सीधे निगरानी की गई और मतदान की कार्यवाहियों पर ड्रोन के माध्यम से भी नजर रखी गई. पश्चिम बंगाल में जारी चुनावों के दौरान बृहस्पतिवार तक 316.47 करोड़ रुपये जब्त किए जा चुके हैं. बयान में कहा गया कि जब्ती में शराब, मादक पदार्थ, नि:शुल्क बांटी जाने वाली सामग्रियां भी शामिल हैं जो 2016 के विधानसभा चुनाव में जब्त 44.33 करोड़ रुपये की कुल जब्ती से सात गुना अधिक है. इस चरण में 14,480 बैलट इकाई, नियंत्रण इकाई और वीवीपीएटी का इस्तेमाल किया गया.

सुबह मतदान शुरू होने के बाद निर्वाचन आयोग (Election Commission) के एक अधिकारी ने कहा कि पिछले चरणों में हिंसा को देखते हुए सुरक्षा उपाय सख्त किए गए हैं. चौथे चरण के मतदान में 10 अप्रैल को कूच बिहार में पांच लोगों की मौत हो गई थी. उन्होंने कहा कि आयोग ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए छठे चरण में केंद्रीय बलों की कम से कम 1,071 कंपनियों को तैनात करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान कोविड संबंधी दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा. पश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 9,819 नए मामले सामने आए जो अब तक किसी एक दिन का सर्वोच्च स्तर है.

इस चरण में उत्तर 24 परगना जिले की 17 सीटों के अलावा नादिया और उत्तर दिनाजपुर की नौ-नौ तथा पूर्व बर्द्धमान की आठ सीटों पर मतदान होना है. इस चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, तृणमूल के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक और चंद्रिमा भट्टाचार्य तथा माकपा नेता तन्मय भट्टाचार्य शामिल हैं. इसके अलावा फिल्म निर्देशक राज चक्रवर्ती और अभिनेत्री कौसानी मुखर्जी भी तृणमूल प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं.

पश्चिम बंगाल में अब बीजेपी की कोई बड़ी चुनावी जनसभा नहीं होगी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

चार जिलों के 43 विधानसभा क्षेत्रों में 14,480 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. माना जा रहा है कि इस चरण में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच होगा.