आंध्र प्रदेश के सांसद गिरफ्तार, मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की जमानत रद्द करने की थी मांग

सांसद ने कुछ दिनों पहले भ्रष्टाचार के मामलों में मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की जमानत रद्द करने की मांग उठाई थी.

आंध्र प्रदेश के सांसद गिरफ्तार, मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की जमानत रद्द करने की थी मांग

Kanumuri Raghurama Krishnam Raju ने मुख्यमंत्री पर लगाए थे गंभीर आरोप

हैदराबाद:

आंध्र प्रदेश के सांसद कनुमारी रघुरामा कृष्णम राजू (Kanumuri Raghurama Krishnam Raju) को सीआईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. उन पर राज्य की प्रतिष्ठा के खिलाफ काम करने का आरोप लगा है. सांसद ने कुछ दिनों पहले भ्रष्टाचार के मामलों में मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) की जमानत रद्द करने की मांग उठाई थी.राजू आंध्र प्रदेश की नरसापुरम लोकसभा सीट से सांसद हैं. वो सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस (YSR Congress) के ही सांसद हैं, लेकिन काफी समय से बगावती तेवर अपनाए हुए हैं.  उनकी गिरफ्तारी हैदराबाद में उनके आवास से आंध्र प्रदेश की सीआईडी ने की.

राजू ने कुछ दिनों पहले सीबीआई की स्पेशल कोर्ट से आय से अधिक संपत्ति के मामले में सीएम जगन मोहन रेड्डी की जमानत रद्द करने की मांग की थी. राजू को आईपीसी की जिन धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है, उनमें यह भी कहा गया है कि आरोपी ने राज्य सरकार की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास किया. जबकि सांसद ने अपने आरोपों में जगन सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर निशाना साधा था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com