विदेशी खुफिया एजेंसी को सेना की संवेदनशील जानकारियां देने वाला गिरफ्तार

आरोपी पंजाब के तरन तारन के निवासी हरपाल सिंह को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया, भारतीय सेना के कर्मियों, सेना की आवाजाही, भारत-पाकिस्तान सीमा पर भारत की चौकियों से संबंधित जानकारी दी

विदेशी खुफिया एजेंसी को सेना की संवेदनशील जानकारियां देने वाला गिरफ्तार

गिरफ्तार किया गया आरोपी हरपाल सिंह.

नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सेना (Army) की तैनाती के बारे में संवेदनशील जानकारी एक विदेशी खुफिया एजेंसी को देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी. उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान पंजाब (Punjab) के तरन तारन निवासी हरपाल सिंह के रूप में की गई है.

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘एक अत्यंत कट्टरपंथी व्यक्ति को संवेदनशील जानकारी विदेशी खुफिया एजेंसी को देने के लिए गिरफ्तार किया गया है. उसने भारतीय सेना के कर्मियों, सेना की आवाजाही, भारत-पाकिस्तान सीमा पर भारत की चौकियों पर सेना और बीएसएफ के ठिकानों और बंकरों से संबंधित जानकारी दी.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने बताया कि जासूसी अभियान के वित्तपोषण के लिए हवाला धनराशि का इस्तेमाल किया गया.