फेसबुक पर लिखा- "शायद ये आखिरी गुड मॉर्निंग...", 36 घंटे बाद कोरोना से जिंदगी की जंग हार गई मुंबई की ये डॉक्टर

हाल ही में मुंबई की एक डॉक्टर ने फेसबुक पर अलविदा का इमोशनल पोस्ट लिखने के 36 घंटे बाद कोविड-19 की वजह से दम तोड़ दिया. 

फेसबुक पर लिखा-

फेसबुक पर अलविदा का पोस्ट लिखने के 36 घंटे बाद कोरोना से जिंदगी की जंग हार गई मुंबई की डॉक्टर.

नई दिल्ली:

देशभर में कोरोना की स्थिति चिंताजनक है. कोरोनावायरस के चलते हालात बिगड़ते जा रहे हैं. कोरोना के चलते कई डॉक्टर्स भी अपनी जान गवां चुके हैं. हाल ही में मुंबई की एक डॉक्टर ने फेसबुक पर अलविदा का इमोशनल पोस्ट लिखने के 36 घंटे बाद कोविड-19 की वजह से दम तोड़ दिया. 

सेवरी टीबी अस्पताल की 51 वर्षीय चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. मनीषा जाधव की सोमवार को देर रात कोविड -19 से मौत हो गई. सबसे दुखद बात यह है कि फेसबुक पर विदाई का पोस्ट करने के 36 घंटे बाद ही उन्होंने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. 

rck57h4g

रविवार को उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट किया था, "हो सकता है कि यह आखिरी गुड मॉर्निंग हो. मैं शायद आपको अब यहां इस प्लेटफॉर्म पर नहीं मिल सकूं. सब ध्यान रखें. शरीर मर गया है. आत्मा नहीं. आत्मा अमर है."

बता दें कि वह टीबी के ईलाज की स्पेशलिस्ट थीं और सेवरी टीबी अस्पताल में नौकरी करती थीं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

देश में टूटा कोरोना का रिकॉर्ड
बता दें कि देशभर में 21 अप्रैल 2021 को आए कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामलों ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.आंकड़ों के मुताबिक, पिछले एक दिन में भारत में पहली बार संक्रमण के लगभग 3 लाख मामले सामने आए हैं, वहीं देश में एक दिन में होने वाली मौतों का रिकॉर्ड भी टूट गया है.