उन खास पलों के बाद Climax हमेशा नहीं देता ‘सुख’!

पीसीडी एक ऐसा विकार है जिसमें संभोग के बाद उदासी, चिंता, चिड़चिड़ापन और क्रोध की भावना पैदा होती है.

उन खास पलों के बाद Climax हमेशा नहीं देता ‘सुख’!

सिडनी:

आम धारणा है कि पुरुष चरम सुख यानी Climax का अहसास करने के लिए स्त्री के साथ करीब पल बिताता है. शारीरिक संबंधों के के बाद मिलने वाली संतुष्टी को ही चरम सुख भी कहा जाता है. लेकिन इस धारणा के विपरीत हालिया एक शोध में कहा गया है कि सेक्स करने के बाद कुछ पुरुषों को बुरा अहसास होता है. 'जर्नल ऑफ सेक्स और मैरिटल थेरेपी' में प्रकाशि एक शोध के अनुसार, महिलाओं की तरह पुरुष भी पोस्टकॉइटल डिस्फोरिया (पीसीडी) से पीड़ित हो सकते हैं. 

पीसीडी एक ऐसा विकार है जिसमें संभोग के बाद उदासी, चिंता, चिड़चिड़ापन और क्रोध की भावना पैदा होती है. 

प्रेगनेंसी के दौरान सेक्‍स करते वक्‍त न करें ये गलतियां

आस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नालोजी के शोधकर्ताओं ने बताया कि इस तरह की शिकायत महिलाओं में होने की पहचान पहले ही चुकी है, मगर पुरुषों में ऐसा होता है, इसके बारे में पहले पता नहीं चला था.

क्या 'बाइसेक्सुअल' है ये एक्ट्रेस, सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह मानी बात...

यौन जीवन में आने वाली परेशानियों को कुछ यूं करें दूर...

शोधकर्ता जोएल मैकज्कोविएक ने कहा, "यह शोध एक ऑनलाइन सर्वेक्षण के द्वारा करवाया गया था, जिसमें आस्ट्रेलिया, अमेरिका, यूके, रूस, न्यूजीलैंड, जर्मनी और अन्य देशों के 1,208 पुरुषों को शामिल किया गया था."

कहीं मां या पिता न बन पाने के पीछे एयर पॉल्यूशन तो नहीं है वजह...!

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

शोध के नतीजों के अनुसार, 40 फीसदी लोगों ने अपने जीवन काल में पीसीडी का अहसास होने की बात कबूली. जबकि 20 फीसदी ने चार सप्ताह में ऐसा अहसास किया. (इनपुट आईएएनएस)