कहीं आप भी तो नहीं कर रहे गलत टूथपेस्ट का इस्तेमाल, दांतों को ब्रश से घिस-घिस कर साफ करने से पहले एक्सपर्ट जान लीजिए ब्रशिंग का सही तरीका

Right Way Of Brushing:  रोज ब्रश करने वाले अधिकांश लोग ये नहीं जानते कि दांतों को ब्रश करने का सही तरीका क्या है और एक बार में कितनी देर तक ब्रश करना चाहिए. इसके साथ ही ये भी जान लेना जरूरी है कि किस तरह का टूथपेस्ट दांतों के लिए सही है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Right Way Of Brushing: दांतों को साफ करने का ये है सही तरीका.

Right Way Of Brushing: सुबह उठते से ही कुछ लोग सबसे पहले दांतों को साफ करते हैं. दांत चमकदार हों, इसके लिए लोग जोर-जोर से दांतों पर ब्रश घिसते हैं. कभी ऊपर, कभी नीचे कभी दाएं कभी बाएं. पर, क्या ये ब्रशिंग का सही तरीका है. रोज ब्रश करने वाले अधिकांश लोग ये नहीं जानते कि दांतों को ब्रश करने का सही तरीका क्या है और एक बार में कितनी देर तक ब्रश करना चाहिए. इसके साथ ही ये भी जान लेना जरूरी है कि किस तरह का टूथपेस्ट दांतों के लिए सही है. एनडीटीवी ने फरीदाबाद स्थित एम्स के डेंटिस्ट डॉ. जुल्फिकार हाफिस से खास बातचीत की.

ब्रशिंग का सही तरीका और टूथपेस्ट चयन| Right Way Of Brushing And Choosing Toothpaste

ब्रश करने का सही तरीका-

डॉ. जुल्फीकार हाफिस ने बताया कि दातों को ब्रश करने का सही तरीका थोड़ा कॉम्प्लेक्स है. ब्रशिक करते समय ये ध्यान रखना चाहिए कि गम लाइन वाला एरिया साफ रहे. लेकिन ये आम लोगों के लिए थोड़ा मुश्किल होता है. ये काम वही इजीली कर सकता है जो इसके लिए प्रोफेशनली ट्रेंड हों. आम लोग ऐसा करते समय, गम लाइन को चोट भी पहुंचा सकते हैं. इसलिए प्रोफेशनल तरीका अपनाए बगैर कुछ छोटी छोटी बातों का ध्यान रखना चाहिए.

ये भी पढ़ें- दांत चमकाने के लिए एक दिन में कितनी बार कर सकते हैं ब्रश, एक्सपर्ट से समझिए ब्रश करने का सही समय और उम्र

Advertisement

पीले दांतों को सफेद कैसे करें? | How to Whiten Teeth at Home? | दांत दर्द से तुरंत राहत| Oral Health

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Maharashtra Results: 2024 में Eknath Shinde वहां पहुंच गए जहां 2019 में Uddhav Thackeray थे