समोसा चुराते दिखे ब्रिटेन के राजकुमार, वीडियो हुआ VIRAL...

असल में इस समोसे की चोरी के बाद प्रिंस को यह बात समझ आ गई थी कि उनकी चोरी पकड़ी गई है और इसलिए ही वे लोगों को देखकर मुस्कुराए भी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
यह वीडियो देख कर आपको प्रिंस हैरी पर तो प्यार आएगा ही समोसे के लिए भी मन ललचा जाएगा.

'मुझे अगर कहीं वह शख्स मिल जाए जिसने पहली बार समोसा (Samosa) बनाया था, तो उसके हाथों को चूम लूं...' और इस बात का भी पूरा यकीन है कि ऐसी ही तमन्ना और बहुत से दिलों में फल-फूल रही है... आखिर समोसा होता ही इतना लाजवाब है. ऊपर से करारा अंदर से नर्म मसालेदार आलू से भरा समोसा देख कर भला किसके मुंह में पानी नहीं आता... आपको स्कूल में 15 अगस्त या 26 जनवरी के प्रोग्राम में रिफ्रेशमेंट में मिलने वाला वो डब्बा याद है जिसमें समोसा हुआ करता था. यकीनन याद होगा... कई बार तो बचपन में घर पर गिनती के समोसे आने पर चोरी छुपके एक समोसा ज्यादा सटक जाना भी किसी अचीवमेंट से कम नहीं होता था... अब ऐसा कौन है जिसे समोसे से प्यार न हो. मनचाहा मिल गया तो ठीक, मनचाहा न मिला तो अक्सर समोसा अपने प्यार में चोरी भी करवा लेता है. अब भले ही वह ब्रिटेन के राजकुमार ही क्यों न हों. जी हां, आपने सही पढ़ा. हाल ही में ब्रिटेन के राजकुमार हैरी (Prince Harry) को एक समारोह से समोसा चुराते हुए देखा गया... 

34 साल के ब्रिटेन राजकुमार को एक पार्टी में समोसा चुराते देखा गया. और उससे भी मजेदार ये कि इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है. ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप प्रिंस हैरी को बच्चों की तरह समोसे के लिए ललचाते हुए और उसे चलाकी से चुराते हुए देख सकते हैं... 



हो न हो, यह वीडियो देख कर आपको प्रिंस हैरी पर तो प्यार आएगा ही समोसे के लिए भी मन ललचा जाएगा. एक नजर इस वीडियो पर- 
 

Advertisement
Advertisement

 

 

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्रिंस हैरी की पत्नी मेगन मर्केल कहीं और व्यस्त हैं. इसी बीच प्रिंस अपनी प्लेट से कुछ उठा कर अपने पीछे छिपा लेते हैं. और वह हंसते हुए चुपके से इसे लेकर अपनी कार में बैठ जाते हैं.

Advertisement

 

Advertisement

 


यह प्रिंस हैरी की पत्नी मेगन मार्कल की किताब की लॉन्च पार्टी थी. असल में इस समोसे की चोरी के बाद प्रिंस को यह बात समझ आ गई थी कि उनकी चोरी पकड़ी गई है और इसलिए ही वे लोगों को देखकर मुस्कुराए भी. कोई बात नहीं प्रिंस हम आपके मन और जुबान के प्यार को समझ सकते हैं क्योंकि हम भी समोसा और समोसे के स्वाद के प्यार में जो हैं... 

और खबरों के लिए क्लिक करें.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: शिवसेना उद्धव गुट में क्यों दिख रही है बेचैनी? | NDTV India | City Center
Topics mentioned in this article