NDTV Khabar
होम | चुनाव |   परिणाम 

LIVE: तमिलनाडु विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 | Tamil Nadu Election Results 2024

 

तमिलनाडु चुनाव 2021 के अंतर्गत राज्य के मतदाताओं ने सभी 234 सीटों पर एक ही चरण में 6 अप्रैल को वोट डाला था. तमिलनाडु इलेक्शन 2021 (Tamil Nadu Elections 2021) पहला ऐसा चुनाव रहा, जब राज्य की राजनीति के दोनों दिग्गज भूतपूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता तथा द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) के वरिष्ठतम नेता एम. करुणानिधि का देहावसान हो चुका है. वर्ष 2016 के विधानसभा चुनाव में AIADMK ने 134 सीटें जीती थीं, और DMK को 89 सीटों पर जीत मिली थी. कांग्रेस सिर्फ आठ सीटें जीत पाई थी. पिछली बार की जीत AIADMK की लगातार दूसरी जीत थी. तमिलनाडु में 2006 से 2011 तक शासन कर चुकी DMK को भी इस बार जीत की उम्मीद है. इलेक्शन 2021 (Election 2021) के दौरान इन दोनों प्रमुख पार्टियों के अलावा फिल्म अभिनेता से राजनीति में उतरे कमल हासन की मक्काल निधि मैयम (MNM) भी मैदान में है. तमिलनाडु चुनाव परिणाम, यानी Tamil Nadu election results के बारे में NDTV के ताज़ातरीन इंटर-एक्टिव अपडेट हासिल करते रहने के लिए इस पेज पर बने रहिए, ताकि तमिलनाडु इलेक्शन रिज़ल्ट्स, यानी मतगणना के दिन आप LIVE अपडेट पाते रह सकें. इलेक्शन रिज़ल्ट्स (Election Results) के इस पेज पर आपको मिलेगी विजेता विधायकों की पूरी सूची तथा निकटतम प्रतिद्वंद्वी से उनकी जीत का अंतर.

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com